धोनी

आईपीएल 2020 का आगाज 29 मार्च से होने वाला है. इस बड़े इवेंट से पहले लंबे वक्त से एक्शन से बाहर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई पहुंचकर साथी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस शुरु कर दी है. सुरेश रैना के साथ प्रैक्टिस के दौरान  एक ऐसा वाक्या कैमरे में कैप्चर हुआ, जिसे देख हर क्रिकेट प्रेमी खुश हो उठेगा.

सुरेश रैना ने दिया धोनी के बल्ले को सम्मान

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2020 में खिताबी जीत दर्ज करने के लिए कमर कस ली है. टीम के सीनियर खिलाड़ी एक्शन में नजर आ रहे हैं. जुलाई के बाद से भारत के लिए एक भी मैच न खेलने वाले माही भी चेन्नई पहुंचकर, 2मार्च से चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

इस बीच धोनी-रैना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो सभी का दिल जीत रहा है. असल में चेन्नई सुपर किंग्स के एक प्रैक्टिस सेशन में धोनी और रैना एक साथ थे. तभी रैना का पैर गलती से धोनी के बल्ले पर लग गया. जैसे ही रैना का ध्यान इस बात पर गया उन्होंने धोनी के बल्ले को छूकर माफी मांगी.

29 मार्च से हो रहा है आईपीएल का आगाज

धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम का आगाज 29 मार्च से होगा. लीग का पहला मैच आईपीएल 2019 की फाइनलिस्ट टीमों मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. पिछले सीजन में फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों 1 रन से हार गई थी.

मगर अब आईपीएल 2020 के लिए सीएसके, खिताबी जीत की प्रबल दावेदारी पेश करती नजर आएगी. इसके लिए टीम के सीनियर खिलाड़ियों जैसे धोनी, अंबाती रायडू, सुरेशा रैना आदि ने प्रैक्टिस भी शुरु कर दी है.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल पर मंडरा रहा है कोरोना वायरस का खतरा

धोनी

चीन से शुरु हुए कोरोना वायरस ने भारत सहित कई देशों में पैर पसार लिए हैं. इस संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने 15 अप्रैल तक के सभी वीजा कैंसिल कर दिए हैं. ऐसे में 29 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल के रद्द होने पर भी चर्चा चल रही है. इतना ही नहीं जनहित में सुप्रीम कोर्ट में आईपीएल को रद्द करने की याचिका दर्ज कर दी है.

लेकिन अभी सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. बताते चलें, वैसे तो अभी आईपीएल के होने व रद्द होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इसका फैसला 14 मार्च को होने वाली गवर्निंग काउंसिल मीटिंग में ही आईपीएल 2020 का फैसला होगा.