PHOTOS: धोनी ने कटक की पिच का लिया जायजा, पिच को पढ़ने में दक्ष धोनी ने दिया संकेत किसे सपोर्ट करेगी पिच 1

धोनी को भले ही भारतीय टीम की कप्तानी छोड़े एक साल हो गया हो, लेकिन आज भी उनकी भूमिका भारतीय टीम में एक कप्तान की ही है.

मैदान पर आज भी फिल्ड लगाने और डीआरएस जैसे जरुरी फैसले में धोनी भारतीय कप्तान की मदद करते है. चाहे फिर वह विराट कोहली हो या रोहित शर्मा दोनों की ही मदद के लिए धोनी हमेशा तैयार रहते है और रोहित-कोहली भी धोनी के लिए गये फैसलों का बहुत सम्मान करते है.

Advertisment
Advertisment

मैच से पहले पिच का जायजा लेने पहुंचे धोनी 

PHOTOS: धोनी ने कटक की पिच का लिया जायजा, पिच को पढ़ने में दक्ष धोनी ने दिया संकेत किसे सपोर्ट करेगी पिच 2

अगर धोनी को वर्तमान में टीम का उपकप्तान व मेंटोर कहा जाए, तो यह नाम धोनी के लिए गलत नहीं होगा. टीम के सीनियर खिलाड़ी होने के नाते धोनी कटक की पिच में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी20 मैच से पहले पिच का जायजा लेने पहुंचे. धोनी ने मैदान पर पहुंचने के थोड़ी देर तक पिच की अच्छे से जाँच की उसके बाद वो अपना किट बैग लेकर नेट में पहुंचे.

बाएं स्पिनर के खिलाफ नेट में की बल्लेबाजी 

Advertisment
Advertisment

PHOTOS: धोनी ने कटक की पिच का लिया जायजा, पिच को पढ़ने में दक्ष धोनी ने दिया संकेत किसे सपोर्ट करेगी पिच 3

धोनी की निगरानी में टीम ने करीबन दो घंटे तक अभ्यास किया. खुद धोनी ने नेट में बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ काफी देर तक बल्लेबाजी की.

धोनी को अभ्यास करते देख 5000 लोग पहुंचे स्टेडियम में

PHOTOS: धोनी ने कटक की पिच का लिया जायजा, पिच को पढ़ने में दक्ष धोनी ने दिया संकेत किसे सपोर्ट करेगी पिच 4

वैसे आपकों यह भी बता दे, कि कटक में धोनी की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है और इसका एक नमूना तब देखने को मिल जब धोनी को देखने स्टेडियम में कुल 5000 लोग पहुंचे थे. भारतीय टीम के अभ्यास के दौरान लोगो को फ्री में स्टेडियम में आने दिया जिसके बाद दर्शकों की भीड़ उमड़ आई.

रोहित और शास्त्री ने भी मंगलवार को लिया था पिच का जायजा 

PHOTOS: धोनी ने कटक की पिच का लिया जायजा, पिच को पढ़ने में दक्ष धोनी ने दिया संकेत किसे सपोर्ट करेगी पिच 5

आपकों यह भी बता दे कि कल कप्तान रोहित शर्मा और कोच रवि शास्त्री भी पिच का जायजा लेने पहुंचे थे. पिच के बारे में बात करते हुए मैदान के एक अधिकारी ने कहा, “पिच को दोनों ओर से तेज गेंदबाजी की मदद के लिए तैयार किया गया है. एक छोर पर उछाल ज्यादा है. हमने पूरी कोशिश की है, कि इस पिच पर 180 से ज्यादा का स्कोर बन सके.”

वैसे आपकों बता दे, कि इस मैदान में भारतीय टीम ने अपना आखिरी वनडे मैच साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में भारतीय टीम ने 381 रन का एक विशाल स्कोर बनाया था और धोनी व युवराज दोनों ने ही इस मैदान में शतक लगाया था.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul