कहाँ है धोनी के वापसी की जगह? ऋषभ पंत और राहुल ने कर दी है भरपाई: वीरेंद्र सहवाग 1

टीम इंडिया के विकेटीकपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी पिछले काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इसके चलते उनके संन्यास को लेकर लगातार कयास लगाए जाते हैं. हालांकि अब तक माही की तरफ से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. मगर इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने धोनी के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है कि अब एमएस की टीम इंडिया में वापसी की कोई संभावना नहीं है.

धोनी की वापसी की नहीं कोई संभावना

धोनी

Advertisment
Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय टीम में वापसी एक पहेली बनकर रह गई है. जिसे महीनों से सुलझाने का प्रयास चल रहा है लेकिन एमएस इसपर खुलकर नहीं बोल रहे हैं. इसी बीच अब पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने धोनी की वापसी को लेकर कहा,

महेंद्र सिंह धोनी की अब टीम में वापसी की संभावना नहीं है. बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और लोकेश राहुल उनकी जगह ले चुके हैं. राहुल शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं और उन्हें टीम से बाहर करना मुश्किल है.

केएल राहुल-ऋषभ पंत हैं धोनी का विकल्प?

धोनी

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को महेंद्र सिंह धोनी का विकल्प माना जाता रहा है. मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज के पहले ही मैच में पंत को बल्लेबाजी के दौरान इंजरी का सामना करना पड़ा.  इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी.

जहां राहुल ने कप्तान के भरोसे को बनाए रखा और लगातार विकेट के आगे व पीछे दोनों ही तरफ शानदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना हुई टीम इंडिया में ऋषभ पंत स्क्वाड का हिस्सा तो रहे लेकिन सीमित ओवर क्रिकेट में केएल राहुल ही बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे.

Advertisment
Advertisment

किवी खिलाड़ियों के खिलाफ राहुल ने एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया. अब मौजूदा वक्त में टीम मैनेजमेंट के पास राहुल व पंत के रूप में 2 विकेटकीपर-बल्लेबाजों का विकल्प मौजूद है. ऐसे में अब माही के टीम में लौटने की संभावना कम होती नजर आ रही हैं.

सीएसके के ट्रेनिंग कैंप से जुड़े थे धोनी

धोनी

आईपीएल 2020 की तैयारियों को लेकर एमएस धोनी चेन्नई पहुंचकर 2 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़कर प्रैक्टिस में जुट गए थे. हालांकि कोरोना वायरस के चलते पहले आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया. इसके बाद सीएसके ने ट्रेनिंग कैंप को भी स्थगित कर दिया.

मगर माही को एक्शन में देखने के लिए हजारों की भीड़ चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच रही थी. आपको बता दें, माही ने आखिरी बार आईसीसी विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की जर्सी पहनी थी.