वीडियो : 12.1 ओवर में पलक झपकते ही धोनी ने उड़ाई विलियमसन की गिल्लियां, देख हर कोई रह गया दंग 1

आईपीएल के 11वें सीजन का फाइनल मुकबला चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने छ विकेट खोकर 178 रन बनाकर चेन्नई के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा.

सनराइजर्स की शुरुआत अच्छी नही रही  है. टीम ने अपने दूसरे ही ओवर में 13 रन के स्कोर पर श्रीवास्तव गोस्वामी के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने 47 रन रनों की शानदार पारी खेली. जबकि यूसुफ पठान का बल्ला इस बड़े मुकाबले में जमकर बोला. उन्होंने 25 गेंदों पर 45 रनों की धमाकेदार पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए.

Advertisment
Advertisment

पलक झपकते ही धोनी उड़ाई गिल्लियां 

वीडियो : 12.1 ओवर में पलक झपकते ही धोनी ने उड़ाई विलियमसन की गिल्लियां, देख हर कोई रह गया दंग 2

धोनी के हाथ कितने तेज हैं. इसका नमूना वह अक्सर बल्लेबाजों को स्टंपिंग का शिकार बना दिखाते रहते हैं. आईपीएल के इस फाइनल मुकबले में धोनी ने सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन को पलक झपकते ही स्टंप कर दिया.

13वां ओवर लेग ब्रेक गेंदबाज कर्ण शर्मा कर रहे थे. सामने सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन 47 रन बनाकर खेल रहे थे. कर्ण शर्मा ने पहली गेंद की जिस पर विलियमसन शॉट खेलने के लिए क्रीज़ के बाहर आए और चूंक गए. पीछे खड़े धोनी ने पलक झपकते ही गिल्लियां बिखेर दीं. उन्होंने विलियमसन को वापस क्रीज़ में आने के लिए एक सेकेण्ड का भी मौका नही दिया.

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/rashidrealfan/status/1000748516908515333?s=19

हैदराबाद खेमे में छा गयी निराशा 

केन विलियमसन एक अच्छी पारी खेल रहे थे. उनके आउट होने पर वह खुद भी काफी निराश नज़र आए. इसके साथ ही मुख्य कोच टॉम मूडी और मेंटोर वीवी एस लक्ष्मण भी काफी नाखुश दिखायी दिए. हालांकि, विलियमसन ने इस पूरे आईपीएल सीजन में शानदार बल्लेबाजी की है. इस पूरे आईपीएल सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.