RECORD: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कीपर बने धोनी..बनाया है यह बड़ा रिकॉर्ड 1

महेंद्र सिंह धोनी को यदि बल्लेबाजी करते समय दुनिया का बेस्ट फिनिशर कहा जाता है, तो टीम की फील्डिंग के दौरान वह चीते से भी तेज विकेट के पीछे फुर्ती दिखाते हैं. उनके नाम विकेट के पीछे यानी कीपरिंग करते हुए कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, अब महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ दूसरे मैच में खेलते हुए एक ऐसे रिकॉर्ड को अपने नाम किया है, जिसे भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कोई भी गेंदबाज नही कर सका है. उन्होंने यह कारनामा अपने 223वें मैच में किया है.

भारत में खेलते हुए लिए 200 अन्तर्राष्ट्रीय कैच-

Advertisment
Advertisment

RECORD: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कीपर बने धोनी..बनाया है यह बड़ा रिकॉर्ड 2

एम एस धोनी ने पुणे में मार्टिन गप्टिल का कैच लपकते ही हिंदुस्तानी सरजमीं पर अपने 200 अंतर्राष्ट्रीय कैच पूरे कर लिए. एम एस धोनी ने 223 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया. धोनी ने 223 पारियों में कुल 201 कैच लपक लिए हैं.  धोनी ने भुवनेश्वर की गेंद पर सबसे पहले मार्टिन गुप्टिल का कैच लपका और इसके बाद धोनी ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर रॉस टेलर का कैच लपका.

इन खिलाड़ियों से रह गये पीछे-

RECORD: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कीपर बने धोनी..बनाया है यह बड़ा रिकॉर्ड 3

Advertisment
Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी भारत के पहले खिलाड़ी मगर दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं. धोनी से पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर एलेक स्टीवर्ट और कुमार संगाकारा ने भी अपने देश में 200 से ज्यादा कैच लपकने का कारनामा किया है. एलेक्ट स्टीवर्ट ने इस दौरान सिर्फ 131 पारियों में 200 कैच लपक लिए थे, जबकि श्रीलंकाई विकेटकीपर संगाकारा ने इसके लिए 165 पारियां ली थी.

गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन-

RECORD: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कीपर बने धोनी..बनाया है यह बड़ा रिकॉर्ड 4

न्यूजीलैंड ने पुणे के दूसरे वन डे में टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 231 रनों की चुनौती दी है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 230 रन बनाए. टिम साउथी 25 तथा ट्रेंट बोल्ट 2 रन बनाकर नाबाद रहें. कीवियों की ओर से हेनरी निकोलिस ने सर्वाधिक 42 रन बनाए. कोलिन डी ग्रेंडहोम ने 41 रन बनाए.
टीम इं‌डिया की ओर से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए.युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिला. अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 1-1 खिलाड़ियों को आउट किया.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...