महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम में कब वापसी करेंगे? ये सवाल पिछले कई महीनों से गोल-गोल घूम रहा है. लगातार रिपोर्ट्स में अलग-अलग बातें सामने आईं. मगर अब एमएस अपने संन्यास के मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते नजर आए हैं और उन्होंने कहा है कि उनसे जनवरी तक इस तरह के सवाल न पूछे जाएं.

‘जनवरी तक मत पूछो’

 धोनी

लंबे वक्त से टीम इंडिया से दूर महेंद्र सिंह धोनी को हर कोई फिर क्रिकेट मैदान पर टीम के साथ देखना चाहता है. ऐसे में अटकले बाजियों का बाजार काफी गर्म रहा.

Advertisment
Advertisment

लेकिन अब एमएस ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान बुधवार को मीडिया द्वारा टीम इंडिया में वापसी के सवाल पर चुप्पी तोड़ते हुए कह दिया है कि जनवरी तक मत पूछो… हालांकि धोनी ने इसपर ये नहीं बताया है कि वह जनवरी में टीम में वापसी करेंगे या संन्यास की घोषणा करेंगे.

जनवरी में ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के साथ खेली जानी है सीरीज

महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरकार टीम में वापसी पर तोड़ी चुप्पी कहा- जनवरी तक मत पूछो... 1

महेंद्र सिंह धोनी पिछले काफी वक्त से टीम से दूर हैं. दिसंबर में वेस्टइंडीज के साथ होने वाली घरेलू सीरीज में भी एमएस का नाम शामिल नहीं है. अब जबकि माही ने जनवरी तक सवाल पूछने को मना किया है तो हो सकता है कि वह जनवरी में टीम में वापसी करें.

आपको बता दें, 2020 जनवरी में भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका व ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है. एमएस के इस बयान के बाद उनकी टीम के वापसी पर छाई धुंध अब कुछ साफ हो गई है. हालांकि अभी साफ नहीं है कि माही श्रीलंका के खिलाफ या फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में वापसी करेंगे.

जुलाई के बाद टीम इंडिया से दूर हैं धोनी

 धोनी

जुलाई में विश्व कप के सेमीफाइनल में धोनी आखिरी बार टीम इंडिया के साथ खेलते नजर आए थे. इसके बाद एमएस ने 2 महीने का ब्रेक का ऐलान किया था जिसमें वह वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गए थे. फिर साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश के साथ खेली गई घरेलू सीरीज में भी एमएस टीम के साथ नहीं जुड़े और अब आगामी बांग्लादेश सीरीज में भी धोनी टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

Advertisment
Advertisment

एमएस को कुछ दिन पहले झारखंड अंडर-23 टीम के साथ प्रैक्टिस करते देखा गया था इसके बाद से एक बार फिर धोनी की वापसी का मुद्दा गर्म हो गया और हर कोई धोनी को टीम में लौटते हुए देखना चाहते हैं.