पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और कमेंटेटर इयान चैपल के अनुसार धोनी का समय खत्म हो चूका है, यह पूर्ण रूप से विराट का समय है उसे टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त कर देना चाहिए.

कोहली ने कप्तान के रूप में अपने पहले ही टेस्ट के दोनों परियों में शतक लगाया और टीम को जीत के नजदीक पहुँचाया, केवल मध्यमक्रम और पुच्छले बल्लेबाजो की नाकामयाबी की वजह से भारत पहला टेस्ट 48 रनों से हार गया.

Advertisment
Advertisment

चैपल ने कहा:

“कोहली का परफॉर्मेन्स अंतिम के 4 दिन काफी शानदार रहा उसने बढ़िया कप्तानी के साथ साथ बल्ले से भी अच्छा खेला, जबकि यह उसका पहला टेस्ट था इसलिए भारतीय चयनकर्ताओ को धोनी की जगह विराट को कप्तान बनाने के बारे में एक बार जरुर विचार करना चाहिए”

“कोहली की पारी अपने टीम के साथ-साथ विरोधी टीम के लिए भी एक प्रेरणाश्रोत पारी थी”,

उन्होंने आगे कहा:

Advertisment
Advertisment

“कोहली आत्मविश्वास और उर्जावान खिलाडी है, वह एक अच्छे खिलाडी के साथ-साथ एक अच्छा कप्तान भी है उसके अंदर कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद है इसे देखते हुए भारतीय चयनकर्ताओ को उसके उपर टेस्ट टीम का भार डालने के बारे में जरुर सोचना चाहिए”

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...