विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी में कौन है बेहतर कप्तान, आंकड़े दे रहे हैं गवाही 1

विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ साउथहैम्पटन भिड़ेगी, कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 60 मैचों में कप्तानी कर एमएस धोनी की बराबरी कर ली है, लेकिन इस फाइनल को खलेते ही वह धोनी को पीछे छोड़ते हुए भारत की ओर से सबसे अधिक टेस्ट में अगुवाई करने वाले पहले कप्तान बन जायेंगे, लेकिन इसके साथ क्रिकेट फैंस मन में एक सवाल करने लगे हैं तो क्या विराट कोहली भारत के सफल कप्तान बन गए हैं ?

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में हैं धोनी से ज्यादा सफल कप्तान

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी में कौन है बेहतर कप्तान, आंकड़े दे रहे हैं गवाही 2

Advertisment
Advertisment

यदि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बात की जाए तो धोनी ने 60 टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए मात्र 27 मैच में ही जीत हासिल की है, जबकि वर्तमान कप्तान विराट कोहली 36 टेस्ट जीतने में सफल हुए, तो जीत प्रतिशत के आधार पर भी विराट कोहली ने माही को पछाड़ा है. इसलिए कहा जा सकता है भारत की ओर से विराट ही टेस्ट क्रिकेट के सफलतम कप्तान हैं, दूसरी तरफ विराट अब भी टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान हैं और भविष्य में ऊंचा स्तर सेट कर सकते हैं.

सीमित ओवर की क्रिकेट में विराट कोहली धोनी के सामने कहीं नहीं टिकते

विराट कोहली

भले ही विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में धोनी को पीछे छोड़ दिया हो, लेकिन वनडे क्रिकेट में धोनी अब भी बादशाह हैं. विराट कोहली ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर 95 मैचों में भारत की अगुवाई की है, जिसमें इन्होने 65 मैच में जीत दर्ज की है. वहीँ 45 टी20 मैचों में कोहली ने 27 मैच जीते हैं. जबकि धोनी ने 200 वनडे मैच में भारत का नेतृत्व किया हैं जिसमें माही 110 मैच जीतने में सफल हुए वहीँ टी20 फॉर्मेट में 72 मैचों में से 41  मैच में जीत दर्ज की है.

धोनी से बेहतर कप्तान बनने के लिए विराट कोहली को जीतनी होंगी ये ट्रॉफी

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी में कौन है बेहतर कप्तान, आंकड़े दे रहे हैं गवाही 3

Advertisment
Advertisment

बेशक विराट बहुत जल्द ही एक सफल कप्तान की लिस्ट में जरूर शुमार हुए हैं, लेकिन उन्हें धोनी को पीछे छोड़ने के लिए सीमित ओवर का वर्ल्ड कप, टी20 का वर्ल्ड कप एवं चैम्पियन ट्रॉफी जीतनी होंगी. क्योंकि धोनी बतौर कप्तान क्रिकेट की सभी बड़ी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे हैं एवं साथ ही आईपीएल में भी धोनी ने तीन बार आईपीएल खिताब हासिल किया और टीम को 10 बार प्लेऑफ में पंहुचाया है, जो उनकी कप्तानी की शानदार मिसाल को पेश करता है.