धोनी

भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच ईडन गार्डन में खेला जाएगा। यह भारत का पहला डे-नाइट मैच होगा। कुछ वक्त पहले खबरें आ रही थी कि महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में कमेंट्री करते नजर आएंगे। मगर अब खबर आ रही है कि माही की कमेंट्री करने की संभावना नहीं है।

महेंद्र सिंह धोनी नहीं करेंगे कमेंट्री डेब्यू

भारत-बांग्लादेश के बीच पहले डे नाइट टेस्ट में महेंद्र सिंह धोनी नहीं करेंगे कमेंट्री डेब्यू 1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले लंबे वक्त से क्रिकेट मैदान से दूर हैं। मगर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में था कि धोनी भारत के पहले डे नाइट टेस्ट मैच में कमेंट्री करते नजर आएंगे।

Advertisment
Advertisment

अब माही के करीबी सूत्रों से पता चला है, कि धोनी के डे नाइट टेस्ट मैच में डेब्यू करने की कोई संभावना नहीं है। असल में, मेजबान प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने इस ऐतिहासिक मैच में धोनी के कमेंट्री करने के लिये बीसीसीआई को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन बोर्ड ने अभी जवाब नहीं दिया है।

माही का कमेंट्री करना होगा हितों का टकराव

भले ही माही लगातार अनुपलब्ध हो लेकिन वे अभी भी बीसीसीआई के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। इस खिलाड़ी के करीबी सूत्र से जब माही के इस मैच में कमेंट्री करने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, महेंद्र सिंह धोनी कमेंट्री कर ही नहीं सकता।’

आपको बता दें, मौजूदा संविधान के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी का कमेंट्री करना हितों का टकराव होगा। इसलिए माही ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे।

पहली बार खेला जाएगा डे नाइट टेस्ट मैच

महेंद्र सिंह धोनी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने 29 अक्टूबर को बीसीसीआई के एक डे नाइट टेस्ट मैच खेलने के प्रस्ताव हामी भरी थी।

Advertisment
Advertisment

भारत-बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का दूसरा टेस्ट, पिंक बॉल से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाल दूसरा टेस्ट इसलिए ऐतिहासिक होगा क्योंकि दोनों टीमें पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी।

इस ऐतिहासिक मैच में सभी पूर्व कप्तान बारी-बारी से गेस्ट कॉमेंटटर के तौर पर आएंगे और अपने टेस्ट इतिहास के अहम पलों के बारे में बताएंगे।