धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि सीमित ओवर के साथ-साथ माही का जीत प्रतिशत टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा रहा। उन दिनों टीम में तमाम बड़े-बड़े खिलाड़ी मौजूद थे, जिन्होंने माही को टेस्ट क्रिकेट में उस मुकाम तक पहुंचने में मदद की। मगर अब धोनी के पूर्व साथी खिलाड़ी गौतम गंभीर ने कहा है कि जहीर खान के चलते उन्हें टेस्ट में सफल मिली है।

जहीर खान की वजह से टेस्ट में सफल हुए धोनी

धोनी

Advertisment
Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी को 2008 में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में पहली बार टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई। इसके बाद माही ने सीमित ओवर क्रिकेट की तरह टेस्ट में भी काफी अच्छी कप्तानी की और अच्छे जीत प्रतिशत के साथ अपने टेस्ट करियर का अंत किया। अब क्रिकेट कनेक्टेड शो के दौरान गौतम गंभीर ने धोनी की इस सफलता का श्रेय  पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को दिया है। उन्होंने कहा,

“टेस्ट क्रिकेट में धोनी के इतने सफल कप्तान बनने का कारण जहीर खान हैं। वो धोनी को मिला ये उसकी खुशकिस्मत थी, जिसका श्रेय गांगुली को जाता है। मेरे हिसाब से ज़हीर भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वस्तरीय गेंदबाज़ रहे हैं।”

धोनी के पास थे बड़े खिलाड़ी

धोनी

टीम इंडिया ने 28 साल के लंबे इंतजार के बाद 2011 में विश्व कप ट्रॉफी जीती। श्रीलंका के साथ हुए उस फाइनल मैच में गौतम गंभीर ने 97 रनों की शानदार पारी खेली थी। तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने आखिर में छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई थी।

विश्व कप 2011 की टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद थे, जिनकी मदद से माही ने खिताबी जीत दर्ज की। अब गंभीर ने 2011 विश्व कप को याद करते हुए कहा,

Advertisment
Advertisment

 “धोनी बहुत भाग्यशाली कप्तान रहे हैं क्योंकि उन्हें हर फॉर्मेट में एक अद्भुत टीम मिली थी। 2011 का विश्व कप टीम धोनी के लिए बहुत आसान था क्योंकि हमारे पास सचिन, सहवाग, खुद, युवराज, यूसुफ, विराट जैसे खिलाड़ी थे, इसलिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ टीम मिली थी, जबकि गांगुली को इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी थी, और परिणामस्वरूप धोनी ने इतने सारे ट्राफियां जीतीं।”

धोनी का टेस्ट में जीत प्रतिशत

गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी से छिनी टेस्ट की सफलता का श्रेय, कहा- जहीर खान की वजह से बने नंबर 1 1

महेंद्र सिंह धोनी को 2008 में भारत की टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई। इसके बाद माही ने 60 टेस्ट मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की। इसमें 27 मैचों में जीत मिली तो वहीं 18 मैच गंवाए। माही का विनिंग प्रतिशत45 % रहा। जहीर खान ने एमएस की कप्तानी में 33 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 123 विकेट लिए।