IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी सम्भाल सकते है धोनी के ये 5 विश्वासपात्र खिलाड़ी 1
Photo by: Saikat Das / SPORTZPICS / IPL

इंडियन प्रीमियर लीग यानि की आईपीएल की शुरुआत अब कुछ ही दिनों में होने वाली है। ऐसे में सभी टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप-रेखा देने में जुट गई है। इस बार के आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम दो साल बाद वापसी कर रही है।

इस वजह से इस बार का आईपीएल एक बार फिर नए रोमांच के साथ शुरू होगा। इससे भी ज्यादा मजेदार बात यह है कि इस बार फिर से भारत और आईपीएल के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी लोगों को देखने को मिलेगी। धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी छोड़ दी है और वहीं पिछले साल आईपीएल में भी पूणे की टीम ने धोनी को कप्तानी से हटा दिया था।

Advertisment
Advertisment

चेन्नई सुपरकिंग्स में धोनी के लिए ओपनर बल्लेबाज कौन?

IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी सम्भाल सकते है धोनी के ये 5 विश्वासपात्र खिलाड़ी 2

लिहाजा दर्शकों को धोनी की कप्तानी देखे हुए काफी दिन हो गए हैं। इस बार चेन्नई की टीम दो साल बाद आईपीएल में वापस आ रही है। आते ही उसने धोनी को रिटेन किया और अपना कप्तान घोषित किया। धोनी अपनी टीम की तैयारी में लगे हुए हैं अब सबसे ज्यादा अहम ओपनिंग पेयर को लेकर हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स की सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा धोनी किसे देंगे, यह एक बड़ा सवाल है। हमने कुछ खिलाड़ियों की सूची तैयार की है जो चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इस बार ओपनिंग कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment
  1. नारायण जगदीशन

IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी सम्भाल सकते है धोनी के ये 5 विश्वासपात्र खिलाड़ी 3

इस लिस्ट में पहला नाम तमिलनाडु के घरेलू क्रिकेटर नारायण जगदीशन का है। 2016-17 में तमिलनाडु के लिए जगदीश ने काफी अच्छा खेल दिखाया है। 2016 में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में शानदार सलामी बल्लेबाजी करने के बाज से जगदीशम को नाम चर्चा में आया था।

उसके अलावा इस साल हुए सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में भी 38 की शानदार औसत से 152 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी करीब 130 का रहा। टी-20 में उन्होंने 13 मैच में 30.85 की औसत से 216 रन बनाए हैं। वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 127.05  का रहा है। इन आंकड़ों और गुणों को देखकर लगता है कि धोनी के दिमाग में जगदीशन का भी नाम जरूर होगा।

2. फॉफ-डु-प्लेसी

IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी सम्भाल सकते है धोनी के ये 5 विश्वासपात्र खिलाड़ी 4

अगर आपके टीम में फॉफ-डू-प्लेसी जैसा बल्लेबाज है तो फिर सम्सया ही क्या है। धोनी की टीम में साउथ अफ्रीका के फॉफ-डु-प्लेसी भी खेल रहे हैं। डु-प्लेसी को चेन्नई की टीम ने नीलामी के वक्त आरटीएम के तहत रिटेन किया था।

अफ्रीका के इस विश्वस्तरीय बल्लेबाज की डील इस बार मात्र 1.6 करोड़ रुपए में हुई है। फॉफ एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो टीम में किसी भी पोजिशन में बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन धोनी के दिमाग में उनसे ओपनिंग कराने की बात भी घूम रही होगी।

डु-प्लेसी ने अपने टी-20 करियर में 172 मैच खेले हैं और 3855 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 27.34 का रहा है और स्ट्राइक रेट करीब 124.31 का रहा है।

3. मुरली विजय

IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी सम्भाल सकते है धोनी के ये 5 विश्वासपात्र खिलाड़ी 5

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में मुरली विजय भी खेल रहे हैं। मुरली विजय आधुनिक क्रिकेट में भी एक सफल और सटीक ओपनर बल्लेबाज हैं। वो गेंदों को बहुत अच्छा टाइम करते हैं और गेंद की सीम का फायदा उठाना भी जानते हैं। विजय स्पिन गेंदों को भी काफी अच्छा खेलते हैं।

IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी सम्भाल सकते है धोनी के ये 5 विश्वासपात्र खिलाड़ी 6

वो तेजी से आगे बढ़कर गेंद की पिच तक पहुंचते हैं और लेंथ को जल्दी से समझकर लॉग ऑन की तरफ बढ़े-बढ़े शॉट्स लगाना जानते हैं। विजय का आईपीएल रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है। उन्होंने 2010 में चेन्नई के ओपनिंग करते हुए काफी रन बनाए थे। वहीं 2011 के फाइनल मुकाबले में भी 52 गेंद में 95 रन की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने थे।

फिर भी विजय अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट नहीं खेलते हैं, लेकिन उनकी क्षमता को देखकर हम उन्हें चेन्नई के सालामी बल्लेबाज के तौर पर देखते हैं। उन्होंने अपने टी-20 करियर में 153 मैच खेले हैं। उसमें उन्होंने 3727 रन बनाए हैं और औसत करीब 25.52 का रहा है। जबकि स्ट्राइक रेट भी 121.55 का रहा है।

 

 

4. शेन वॉट्सन 

IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी सम्भाल सकते है धोनी के ये 5 विश्वासपात्र खिलाड़ी 7

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एम एस धोनी के पास ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए काफी सारे विकल्प मौजूद है। उनके पास ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉट्सन भी एक ओपनिंग विकल्प के रूप में मौजूद हैं। शेन वॉट्सन की काबिलियत के बारे में किसी को कुछ बताने की जरूरत है नहीं। वॉट्सन आईपीएल इतिहास के एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें दो बार मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला है।

वॉट्सन ने हाल ही में खत्म हुए बीबीएल में 36.78 की औसत से 331 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 139.13 का रहा है। उन्होंने पहले भी राजस्थान के लिए शानदार ओपनिंग बल्लेबाजी करके अपने-आप को बेहतर साबित किया है। टी-20 क्रिकेट में शेन वॉट्सन ने 258 मैच खेले हैं, उसमें उन्होंने 6455 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 29.20 का और स्ट्राइक रेट 138.45 का रहा है।

 

5. सैम बिल्गिंस 

IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी सम्भाल सकते है धोनी के ये 5 विश्वासपात्र खिलाड़ी 8

इंग्लैड के सैम बिल्गिंस के रूप में भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए धोनी के पास एक अच्छा विकल्प है। शेन वॉट्सन की ही तरह सैम बिल्गिंस के लिए भी हाल ही में हुए बिग-बैश लीग का सीजन काफी अच्छा रहा है। बिग बैश 2017-18 में उन्होंने 31.20 की औसत से 156 रन बनाए हैं जबकि उनका स्ट्राइक रेट 141.82 को रहा है।

सैम एक विकेटकीपर बल्लेबाज है और कप्तान धोनी के होते उनके लिए टीम में जगह बनना थोड़ा मुश्किल होगा। फिर भी धोनी उन्हें एक आक्रमक विकेटकीपर ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर टीम में खेलने का मौका दे सकते हैं। सैम ने टी-20 में 132 मैच खेले हैं और 2441 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 22.13 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 128.06 का रहा है।