क्या खत्म हुआ केदार जाधव का वनडे करियर? 1

न्यूजीलैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 2 टी-20 और 2 वनडे मैच में टीम से बाहर रहने के बाद केन विलियमसन की टीम में वापसी हुई है। भारतीय टीम में केदार जाधव की जगह मनीष पांडे को टीम में शामिल किया गया।

केदार जाधव लगातार फ्लॉप

क्या खत्म हुआ केदार जाधव का वनडे करियर? 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के लिए केदार जाधव का बल्ला लगातार फ्लॉप रहा है। इसी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के अंतिम मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें किसी वनडे मैच में खेलन का मौका नहीं मिला था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में केदार जाधव को खेलने का मौका मिला था। उस मैच में उनके बल्ले से नाबाद 26 रनों की पारी निकली थी। दूसरे मैच में वह 9 रन बनाकर आउट हुए थे। उस मैच में भारतीय टीम की स्थिति काफी खराब था।

मनीष पांडे की वापसी हुई

क्या खत्म हुआ केदार जाधव का वनडे करियर? 3

भारतीय टीम में मनीष पांडे की वापसी हुई है। टी-20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने वाले पांडे ने आज के मैच में 42 रनों की पारी खेली। श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद उन्होंने भारतीय पारी को संभाला और 107 रनों की साझेदारी भी बनाई।

Advertisment
Advertisment

टी-20 सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम की पारी को संभाला था। इसके बाद भी उन्हें वनडे टीम से बाहर कर दिया गया। बल्लेबाजी के साथ ही मनीष पांडे शानदार फील्डर हैं और दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डरों में शामिल किया जाए तो गलत नहीं होगा।

गेंदबाजी नहीं कर रहे

क्या खत्म हुआ केदार जाधव का वनडे करियर? 4

केदार जाधव विश्व कप 2019 से पहले शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। इसी वजह से वह टीम का हिस्सा बने हुए थे। विश्व कप में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उसके बाद से भी उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दोनों मैचों में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था।

इसी वजह से अब केदार जाधव का करियर समाप्त लग रहा है। कई युवा खिलाड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इसी वजह से उन्हें अब शायद ही मौका मिल पाए। भारत को इसके बाद मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है।