रवि शास्त्री को कोच नहीं बनाना चाहते थे सौरव गांगुली, लेकिन इस दिग्गज को भी कोच बनाने पर हुए राजी: सूत्र 1
PC: Google

भारतीय टीम के नए कोच रवि शास्त्री के नाम के ऐलान के बाद बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी.के खन्ना की जल्द ही भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम युग आने की उम्मीद हैं. खन्ना का मानना है, कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीन नए कोच नियुक्त करके एक बहुत अच्छा निर्णय लेने के लिए सीएसी (क्रिकेट सलाहकार समिति) सराहना की. इससे पहले सीएसी ने रवि शास्त्री के नाम पर मोहर लगाई थी. शास्त्री वर्ष 2014 से 2016 के दौरान भारतीय टीम के डायरेक्टर के रूप में टीम के साथ जुड़े रहे हैं.

3 कोच किये गए नियुक्त

Advertisment
Advertisment

रवि शास्त्री को कोच नहीं बनाना चाहते थे सौरव गांगुली, लेकिन इस दिग्गज को भी कोच बनाने पर हुए राजी: सूत्र 2
वेस्टइंडीज दौरे पर कमेंट्री टीम के सदस्य रहे ज़हीर खान श्रीलंका दौरे से विश्वकप 2019 तक भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच होगे. पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ विदेशी दौरे पर टीम के बल्लेबाज़ी सलाहकार होगे. राहुल द्रविड़ मौजूदा समय में अंडर-19 और भारत ए टीम के कोच है, हाल में ही बीसीसीआई ने 2 वर्षो के लिए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी थी.

अंडर-19 टीम और भारत ए टीम के कोच बनाये जाने के बाद द्रविड़ ने आईपीएल फ्रंचाईजी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के कोचिंग(मेंटर) से इस्तीफ़ा दिया था.

क्रिकेट सलाहकार समिति के फ़ैसले से खुश है खन्ना

रवि शास्त्री को कोच नहीं बनाना चाहते थे सौरव गांगुली, लेकिन इस दिग्गज को भी कोच बनाने पर हुए राजी: सूत्र 3
PC: Google

10 जुलाई सोमवार को भारतीय टीम के नए कोच के नाम का ऐलान करना था, लेकिन सौरव गांगुली ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए कहा कि कोच के नाम के लिए विराट कोहली की सलाह जरुरी है, जिसके लिए कोच के नाम के ऐलान में देरी संभव हैं, लेकिन अगले दिन यह घोषणा की गई, कि रवि शास्त्री भारतीय टीम के नए हेड कोच होगे, हालाँकि इस ख़बर के कुछ देर बाद बीसीसीआई सचिव अमित चौधरी ने इस ख़बर का खंडन किया.    भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने विराट कोहली को कहा “शुक्रिया”

Advertisment
Advertisment

कोच के नियुक्ति के बाद बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी.के खन्ना ने एएनआई से कहा, “मैं क्रिकेट सलाहकार समिति को बधाई देना चाहता हूँ, कि उन्होंने सही समय पर बेहद ही शानदार फैसले लिया. सीएसी पिछले कुछ महीनों से कोच के मुद्दे पर काम कर रही थी और उन्होंने कप्तान विराट कोहली से भी बातचीत की. मंगलवार रात सीएसी के सदस्यों(सचिन, गांगुली और लक्ष्मण) ने हमें नए कोच के फैसले की जानकारी दी जिसके बाद अब मुझे भारतीय टीम का स्वर्णिम युग साफ दिख रहा है.”

क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य और बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने टॉम मूडी, सिमोंस, सहवाग, रिचर्ड पायबस और लालचंद राजपूत जैसे बड़े नामो में से रवि शास्त्री के नाम का ऐलान किया.

शास्त्री की पॉवर करने के लिए हुआ 3 कोच का ऐलान ?

रवि शास्त्री को कोच नहीं बनाना चाहते थे सौरव गांगुली, लेकिन इस दिग्गज को भी कोच बनाने पर हुए राजी: सूत्र 4

3 कोच की नियुक्ति के बाद कुछ एक्सपर्ट काफ़ी खुश है, जबकि कुछ का मानना है, कि यह रवि शास्त्री की पॉवर कम करने के लिया किया गया, जिसके पिछले शास्त्री के आलोचक सौरव गांगुली का दिमाग हो सकता हैं.     सूत्र: श्रीलंका दौरे पर इन 2 खिलाड़ियों में से कोई 1 होगा वनडे और टी-20 का कप्तान, फिर उपकप्तान बनेंगे विराट

ख़बरो की माने तो गांगुली शास्त्री को कोच बनाने जाने से खुश नहीं थे, लेकिन ज़हीर खान को गेंदबाजी कोच बनाये जाने के बाद गांगुली मान गए थे. जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि शास्त्री की पॉवर कम करने के लिए ज़हीर को गेंदबाजी कोच बनाया गया हैं.

बीसीसीआई के अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “शास्त्री के नाम पर सौरव के आश्वस्त होने के बाद यह सहमति हुई कि जहीर को गेंदबाजी का कोच बनाया जाएगा. जहीर एक ऐसा नाम है कि जिसकी नियुक्ति से संभवतः किसी को कोई भी आपत्ति नहीं नहीं हो सकती हैं.”

बीते कुछ दिनों तक भ्रम की स्थिति के बाद बीसीसीआई ने मंगलवार शाम को मुख्य कोच के नाम की घोषणा की. बीसीसीआई कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने पीटीआई को खबर की घोषणा की.     वीरेंद्र सहवाग को कोच न बनाये जाने के बाद भड़के सहवाग के कोच, सचिन, गांगुली पर लगाये गंभीर आरोप

सी.के खन्ना ने पीटीआई को बताया, “क्रिकेट सलाहकार समिति की सिफारिश पर, हमने हेड कोच के रूप में रवि शास्त्री को नियुक्त करने का फैसला किया है जबकि जहीर खान को विश्वकप 2019 तक दो साल की अवधि के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया हैं.”

खन्ना ने आगे कहा, “राहुल द्रविड़ विदेशी टीमों पर विशेष रूप से दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के दौरान बल्लेबाज़ी सलाहकार के रूप में टीम के साथ रहेगे.”

 

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.