भारत में नहीं चलते तेज गेंदबाज, वजह आई सामने, श्रीनाथ ने खोज निकाला था सफल होने का उपाय 1

विश्व क्रिकेट में एक से एक तेज गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाजों की बात करें तो विश्व के दूसरे हिस्सों के मुकाबले भारत में राह इतनी ज्यादा आसान नहीं होती है। भारत में वैसे आमतौर पर स्पिन ट्रेक ही मिलते हैं। जिस पर तेज गेंदबाजों के लिए बहुत ही मुश्किलें होती हैं। इसकी खास वजह भारत के मौसम को भी माना जा सकता है।

भारत के तेज गेंदबाजों के लिए राह नहीं रहती है आसान

भारत में 4 महीनों की सर्दियों के मौसम के अलावा 8 महीनों के मौसम में गर्मी और उमस बहुत ही ज्यादा होती है। ऐसे में इस मौसम में तेज गेंदबाजों के लिए अपनी ऊर्जा को बनाए रखना और गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल है।

Advertisment
Advertisment

भारत में नहीं चलते तेज गेंदबाज, वजह आई सामने, श्रीनाथ ने खोज निकाला था सफल होने का उपाय 2

वैसे भारत में भी कई बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी खास पहचान बनायी है। लेकिन इन भारतीय गेंदबाजों को भारत की उसम और गर्मी में अपनी ऊर्जा को बनाए रखना बहुत मुश्किल रहा है।

मोहम्मद शमी ने उमस में अपनी ऊर्जा को बचाकर किया कमाल

आज आचानक से इस बात का जिक्र हम हम यहां पर इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी ने चौथे दिन जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने इस मैच में पूरी ऊर्जा के साथ गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए।

भारत में नहीं चलते तेज गेंदबाज, वजह आई सामने, श्रीनाथ ने खोज निकाला था सफल होने का उपाय 3

Advertisment
Advertisment

अब सवाल ये है कि इतनी ऊर्जा मोहम्मद शमी ने कैसे अपने लिए बचाए रखी या कैसे उन्होंने ऊर्जा का संचार किया। ऐसा नहीं है कि मोहम्मद शमी ही ऐसा कर चुके हैं। भारत के तेज गेंदबाज अपनी ऊर्जा को कैसे बचाते हैं वो सबसे बड़ा सवाल है। क्योंकि यहां केवल कौशल से ही काम नहीं चलता है।

जवागल श्रीनाथ ने भारत में तेज गेंदबाजों को ऊर्जा के लिए दी थी ये सलाह

यहां जब भारत की उमस में ऊर्जा की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल कास्प्रोविच ने एक बार भारत के दौरे पर कहा था कि उन्हें भारतीय हालात में काफी मुश्किल होती थी। लेकिन उनको भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने एक सलाह दी थी जो उनके लिए बहुत ही काम कर गई।

भारत में नहीं चलते तेज गेंदबाज, वजह आई सामने, श्रीनाथ ने खोज निकाला था सफल होने का उपाय 4

उस समय जवागल श्रीनाथ ने कहा था कि अगर आप ज्यादा पानी पीते हैं, तो आपको थोड़ा पानी पीना चाहिए और थोड़ा मुंह में ही रखकर बाहर कर देना चाहिए। जिससे ऊर्जा बचाने में मदद मिलती है। लेकिन मोहम्मद शमी अपनी ऊर्जा के श्रीनाथ के इस आइडिए से बचाते हैं या किसी और रास्ते से लेकिन शमी ने इस मामले में बेहतर काम किया।

1996 के बाद भारत के किसी तेज गेंदबाज को चौथी पारी में मिले 5 विकेट

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी हथियार मोहम्मद शमी अपने करियर में अब तक चौथी पारी में बहुत ही शानदार रहे हैं। चौथी पारी में शमी ने अब तक 22.58 की शानदार औसत से 80 विकेट निकाले हैं।

भारत में नहीं चलते तेज गेंदबाज, वजह आई सामने, श्रीनाथ ने खोज निकाला था सफल होने का उपाय 5

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथी पारी में 5 विकेट हासिल करने के साथ ही मोहम्मद शमी 1996 के बाद भारत में किसी टेस्ट की चौथी पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। 1996 में जवागल श्रीनाथ ने अहमदाबाद टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही 5 सफलताएं हासिल की थी।

 

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।