भारत के मैचों का प्रासरण प्राप्त करने के लिए बोली 60 करोड़ तक पहुंची, यह तीन कंपनी बनी हुई है रेस में 1

इन दिनों जहां एक तरफ भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया (बीसीसीआई) आईपीएल 2018 की तैयारियों में लगा हुआ है. वही बीसीसीआई ने भारत के अगले पांच सालों (2018-2023) तक प्रसारण प्राप्त करने के लिए ई-नीलामी आयोजित की हुई है.

6032.5 करोड़ रूपये तक पहुंच गई प्रासरण प्राप्त की ई-नीलामी 

Advertisment
Advertisment

भारत के मैचों का प्रासरण प्राप्त करने के लिए बोली 60 करोड़ तक पहुंची, यह तीन कंपनी बनी हुई है रेस में 2

भारत के अगले पांच साल 2018 से 2023 तक होने वाली घरेलू दिपक्षीय सीरीज के मीडिया अधिकारों की बोली धीरे-धीरे एक अरब के आँकड़े के करीब पहुंच गई है.

बड़ी प्रसारण कंपनी स्टार और सोनी के अलावा जियो के बीच हो रही यह ई-नीलामी दुसरे दिन मीडिया अधिकारों के लिए 6032.5 करोड़ रूपये तक पहुंच गई है.

2012 से 2017 तक स्टार ने 3851 करोड़ में किया था प्राप्त 

Advertisment
Advertisment

स्टार इंडिया

आपकों बता दे, कि पिछली बार 2012 में स्टार इंडिया ने यह प्रासरण का अधिकार 3851 करोड़ रूपये की बोली लगाकर हासिल किया था.

अभी और होगा बोली में इजाफा 

भारत के मैचों का प्रासरण प्राप्त करने के लिए बोली 60 करोड़ तक पहुंची, यह तीन कंपनी बनी हुई है रेस में 3

आपकों बता दे, कि दुसरे दिन तक पिछले साल की नीलमी की तुलना में 56 प्रतिशत का फायदा हो चुका है और इसमें बढ़ोतरी गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहेगी.

भारतीय टीम अगले पांच साल तीनों प्रारूपों को मिलाकर 102 मैच खेलेगा और आपकों बता दे, कि अबतक लगी बोली के अनुसार भारत के प्रत्येक मैच की बोली की कीमत लगभग 59.16 करोड़ रूपये पहुंच गई है.

यह आँकड़ा पिछले पांच साल 2012 से 2018 तक 43 करोड़ रूपये का था, लेकिन अबतक दुसरे दिन तक ई-नीलामी का यह आँकड़ा पिछले पांच साल की तुलना में लगभग 17 करोड़ बढ़ चुका है.

आपकों बता दे, कि आईपीएल के प्रत्येक मैच की कीमत 54.5 करोड़ है, लेकिन इस कीमत को भी भारतीय टीम के मैचों की इस ई-नीलामी ने पीछे छोड़ दिया है.

पहले दिन मंगलवार को 4442 करोड़ की सबसे ज्यादा बोली लगी थी, लेकिन बुधवार को यह बोली बढ़ते-बढ़ते क्रमशः 4517.25, 4565.20, 5488.30, 6001, 6003.09, 6032.50 करोड़ रूपये तक पहुंच गई है.

यह तीन कंपनी बनी हुई है रेस में 

भारत के मैचों का प्रासरण प्राप्त करने के लिए बोली 60 करोड़ तक पहुंची, यह तीन कंपनी बनी हुई है रेस में 4

आपकों बता दे, कि स्टार, सोनी या रिलायंस जियो में से जो भी कंपनी इस ई-नीलामी को जीतती है. उसे भारत के अगले 5 साल तक पुरे 102 मैच दिखाने का मौका मिलेगा. साथ ही उसे भारतीय घरेलू क्रिकेट व भारतीय महिला क्रिकेट टीम के भी मैच दिखाने का मौका मिलेगा.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul