भारत के पूर्व दिग्गज दिलीप वेंगसरकर ने ICC WTC Final में इस टीम को बताया फेवरेट, जाने वजह 1

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला होने वाला है. आईसीसी के द्वारा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जहां भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने 18 जून से 22 जून तक खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए अपनी जगह को तय किया.

WTC फाइनल के लिए वेंगसरकर ने न्यूजीलैंड को बताया फेवरेट

इस खिताबी मुकाबले को लेकर हर किसी को बेहद ही उत्सुकता के साथ इंतजार है. क्रिकेट फैंस इस मैच का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं, तो इस मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों को अलग-अलग क्रिकेट एक्सपर्ट दावेदार मान रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

भारत के पूर्व दिग्गज दिलीप वेंगसरकर ने ICC WTC Final में इस टीम को बताया फेवरेट, जाने वजह 2

वैसे तो भारत को फेवरेट मानने वालों की कोई कमी नहीं है, लेकिन साथ ही कई दिग्गज न्यूजीलैंड को भी इस मैच में जीत के लिए प्रमुखता दे रहे हैं. इसी कड़ी में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व चयनकर्ता रहे दिलीप वेंगसरकर ने भी न्यूजीलैंड को इस मैच में भारत से आगे बताया.

दिलीप वेंगसरकर ने दिए कई सवालों के जवाब

दिलीप वेंगसरकर ने न्यूजीलैंड को फेवरेट बताने के पीछे वजह बताते हैं हुए माना कि इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने से न्यूजीलैंड को फायदा होगा. क्रिकेट नेक्स्ट के साथ बात करते हुए वेंगसरकर ने कई सवालों का जवाब दिया. जिसके कुछ अंश पेश करते हैं आपके सामने.

भारत के पूर्व दिग्गज दिलीप वेंगसरकर ने ICC WTC Final में इस टीम को बताया फेवरेट, जाने वजह 3

Advertisment
Advertisment

सवाल- टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद इंग्लैंड से 5 मैचों की सीरीज खेलनी है। आप इसे कैसे देखते हैं?

जवाब- ये टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बड़ा सीजन है। हालांकि बायो बबल में रहना मुश्किल है। पिछले दिनों टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन इंग्लैंड में इंग्लैंड की टीम रोचक है। सबसे अहम चीज ये है कि टीम इंडिया इंग्लैंड की कंडीशन में कितनी जल्दी ढलती है। टीम अच्छे फॉर्म में है। ऐसे में उम्मीद है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।

सवाल- क्या न्यूजीलैंड को WTC फाइनल से पहले बढ़त है, क्योंकि उसे फाइनल से दो टेस्ट खेलने हैं?

जवाब- बिल्कुल। फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को इंग्लैंड से दो मैच खेलने हैं, ऐसे में उसे बढ़त मिली है। फाइनल में वे इंग्लैंड में तीसरा टेस्ट खेलते रहेंगे जबकि ये हमारा पहला टेस्ट होगा।

साउथैम्पटन

सवाल- इंग्लैंड में बल्लेबाजी की सफलता के लिए क्या जरूरी है?

जवाब- परिस्थितयों के अनुसार खुद को ढालना होगा। पिच पर अधिक समय बिताना जरूरी है।पहले हमें फायदा मिलता था, क्योंकि हमें सीरीज से पहले और सीरीज के बीच में काउंटी मैच खेलने काे मिलते थे। इससे हमें परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने में मदद मिलती थी। हालांकि मुझे इस दौरे के शेड्यूल के बारे में नहीं मालूम। उम्मीद है कि टेस्ट से पहले खिलाड़ियों काे कुछ मैच खेलने काे मिलेंगे।

सवाल- क्या आपको लगता है कि टीम इंडिया विराट कोहली, चेतेश्वर पुजार और अजिंक्य रहाणे पर निर्भर करेगी?

जवाब- रोहित शर्मा भी टीम में हैं। भारतीय टीम के पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप है। अगर वे अपनी क्षमता के अनुसार खेलते हैं तो मुझे यकीन है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

बीसीसीआई

सवाल- WTC फाइनल के बाद टीम इंडिया को डेढ़ महीने बाद इंग्लैंड से टेस्ट खेलना है।  क्या इससे टीम को कंडीशन में ढालने के लिए अधिक समय मिलेगा?

जवाब- वे उन डेढ़ महीनों में क्या करने जा रहे हैं? मैं वास्तव में शेड्यूलिंग से हैरान हूं। किस तरह के दौरे का आयोजन किया जा रहा है? जब आप डेढ़ महीने तक कोई क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं और आप फिर कैसे टेस्ट सीरीज खेल सकते हैं? पाकिस्तान और श्रीलंका जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएंगे। क्या टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद वापस आ रही है? अगर ऐसा नहीं है तो वे उन डेढ़ महीनों के लिए क्या करने जा रहे हैं? उन्हें काउंटी मैच खेलने चाहिए। डेढ़ महीने बहुत लंबा समय होता है। ये इंग्लैंड दौरा अजीब है। अगर डेढ़ महीने तक आप क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं और उसके बाद आप इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड की धरती पर अचानक टेस्ट सीरीज खेलेंगे तो ये अजीब नहीं लग रहा। उन्हें इस अंतराल के बजाय टेस्ट खेलना जारी रखना चाहिए था। पाकिस्तान और श्रीलंका बीच में टी20 और वनडे क्यों खेल रहे हैं? ये बेतुका है और मेरे समझ से परे है।

सवाल- ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में मिली जीत क्या टीम को आत्मविश्वास देगी?

जवाब- ऑस्ट्रेलिया में मिली जीत भारतीय क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक है। जब कुछ खिलाड़ी अनफिट थे और युवा खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, वो शानदार था।

इंग्लैंड में इस बार भारत के पास है अच्छा मौका

भारत के पूर्व दिग्गज दिलीप वेंगसरकर ने ICC WTC Final में इस टीम को बताया फेवरेट, जाने वजह 4

इसके साथ ही दिलीप वेंगसरकर ने अपने इस इंटरव्यू में आगे कहा कि “टीम इंडिया के पास अच्छी बल्लेबाजी के अलावा अच्छा गेंदबाजी अटैक भी है। ऐसे में विराट कोहली की टीम के पास इंग्लैंड में सीरीज जीतने का अच्छा मौका है।

“इंग्लैंड में ऑलरॉउंडर अहम रहता है। इससे गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बैलेंस रहता है। नहीं तो आपको 6 बल्लेबाज और चार गेंदबाजों के साथ मैच खेलना होता है। ऐस में अगर एक गेंदबाज चोटिल हो जाए तो 90 ओवर गेंदबाजी करना मुश्किल होता है। मुझे हार्दिक पंड्या के बारे में नहीं पता, मैंने उसे गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा।”