दिलीप वेंगसरकर ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी आईपीएल 2020 1

आरसीबी आईपीएल की एक ऐसी टीम है. जिसका इतिहास कुछ खास नहीं रहा है. 12 साल के इतिहास में एक बार भी यह टीम आईपीएल का ख़िताब नहीं जीत पाई है. हालांकि आईपीएल 2020 में एक बार फिर से आरसीबी ख़िताब जीतने का सपना लेकर मैदान पर उतर रही है. इस सीजन आरसीबी की टीम काफी अच्छी दिख रही है.

आरसीबी जीत चुकी शुरूआती 3 में से 2 मैच

विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

आरसीबी के लिए आईपीएल 2020 अब तक अच्छा रहा है. यह टीम अपने शुरूआती 3 मैच में से 2 मैच जीत चुकी है. आरसीबी ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हराया था.

वहीं दूसरे मुकाबले में उसे किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन तीसरे मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम को सुपर ओवर में हरा दिया था.

दिलीप वेंगसरकर ने आरसीबी के ख़िताब जीतने की भविष्यवाणी की

पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने बताया, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया में जगह देने की कहानी 2

इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान दिलीप वेंगसरकर ने एक बयान दिया है, जिसमे उन्होंने आरसीबी के आईपीएल 2020 जीतने की भविष्यवाणी की है.

Advertisment
Advertisment

बता दें, कि पूर्व दिग्गज बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं. साल 2006 से लेकर साल 2008 तक वह भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता थे और इस दौरान उन्होंने विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को भारतीय टीम के लिए चुना था.

ये शब्द कहे दिलीप वेंगसरकर ने

पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने बताया, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया में जगह देने की कहानी 3

पूर्व कप्‍तान दिलीप वेंगसरकर ने आईएएनएस से कहा कि “इस टी-20 फॉर्मेट में यह कहना मुश्किल है कि कौन प्रबल दावेदार है, लेकिन मैं कहूंगा कि इस बार आरसीबी जीतेगी, क्योंकि अभी तक उन्होंने एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है.

विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, युजवेंद्र चहल अच्छा करेंगे. उनकी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी. इसलिए मेरी दिलचस्पी इस बात में है कि वह टूर्नामेंट में आगे किस तरह से खेलते हैं.”

इस तेजी से बदलते हुए टी-20 प्रारूप को लेकर कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता, लेकिन मेरा मानना है कि आरसीबी खिताब की प्रबल दावेदार है.”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul