शमी से लेकर उमरान मलिक तक.....पूर्व भारतीय कप्तान ने इन 4 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की उठाई मांग
शमी से लेकर उमरान मलिक तक.....पूर्व भारतीय कप्तान ने इन 4 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की उठाई मांग

टी 20 विश्व कप शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन का समय ही बाकी है उससे पहले जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ खिलाड़ियों को शामिल करने के सुझाव दिए हैं। बता दें कि बुमराह पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मेगा इवेंट से लगभग बाहर हो चुके हैं। रवींद्र जडेजा के बाद बुमराह का वर्ल्ड कप टीम से बाहर होना अब भारत के लिए चिंता का विषय बन जाएगा।

दिलीप वेंगसरकर ने दिया सुझाव

शमी से लेकर उमरान मलिक तक.....पूर्व भारतीय कप्तान ने इन 4 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की उठाई मांग 1

Advertisment
Advertisment

पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने 4 ऐसे नामों का चुनाव किया है जो बुमराह के बाहर होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बना सकते हैं। एक निजी चैनल से बात करते हुए दिलीप वेंगसरकर ने कहा,

”मैं उमरान मलिक को उनकी स्पीड के कारण ही चुनूंगा। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। अब आपको उसे चुनना होगा, जब वह 130 किमी प्रति घंटे का गेंदबाज बन जाएगा तब आप उसे नहीं चुन सकते।

दिलीप वेंगसरकर ने यह भी कहा कि उमरान को 2022 एशिया कप में भी चुना जाना चाहिए था। उन्होंने कहा,

दुबई में जहां विकेट सपाट था, आपको तेज गेंदबाजों की जरूरत थी जो बल्लेबाजों को तेज गति से गेंद फेक सके।”

दिलीप वेंगसरकर ने 4 नामों का किया चयन

शमी से लेकर उमरान मलिक तक.....पूर्व भारतीय कप्तान ने इन 4 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की उठाई मांग 2

दिलीप वेंगसरकर ने उमरान मलिक के अलावा श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और शुभमन गिल का नाम लिया है जहां वो उमरान के साथ बाकी तीनों खिलाड़ियों को टी 20 विश्व कप में खेलते हुए देखना चाहते हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में शमी और अय्यर का नाम वर्ल्ड कप के रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है। हालांकि की अब टीम सेलेक्टर्स के ऊपर निर्भर करता है की बुमराह के बाहर होने के बाद टी 20 विश्व कप स्कॉड में किसको शामिल करते हैं।

Advertisment
Advertisment