WORLD CUP 2019: AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद बल्लेबाजो को खरी खोटी सुनाते नजर आए दिमुथ करुणारत्ने 1

आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में आज टूर्नामेंट का 20वां मुकाबला गतविजेता ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच केनिंग्टन ओवल में खेला गया. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 87 रनों से जीतकर अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ अंक तालिका में पहला स्थान पर हासिल कर लिया.

हार से दिमुथ हुए निराश 

WORLD CUP 2019: AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद बल्लेबाजो को खरी खोटी सुनाते नजर आए दिमुथ करुणारत्ने 2

Advertisment
Advertisment

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत काफी शानदार रही थी और पहले विकेट के लिए कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 97 और कुसल परेरा 52 ने 115 रन जोड़े थे और एक समय तो टीम का स्कोर 186/3 था, श्रीलंका यह मैच जीत सकता था लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजो ने काफी खराब खेल दिखाया और पूरी टीम मात्र 247 रन पर सिमट गयी. हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खासे निराश नजर आये. मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में करुणारत्ने ने कहा,

”यह काफी बढ़िया विकेट था. विकेट पर हलकी सीम जरुर मौजूद थी, लेकिन बल्लेबाजी के लिए यह बहुत बढ़िया ट्रैक था. शुरुआत के 25 ओवर में हमने बढ़िया गेंदबाजी की, लेकिन उसके बाद फिंच और स्मिथ ने वाकई में अच्छी बल्लेबाजी करते नजर आए. मगर हमने अंत के ओवर में बहुत ही दमदार वापसी की थी.”

बल्लेबाजो से हुए निराश 

WORLD CUP 2019: AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद बल्लेबाजो को खरी खोटी सुनाते नजर आए दिमुथ करुणारत्ने 3

दिमुथ करुणारत्ने ने आगे टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाजों को काफी खरी खोटी सुनाई. दिमुथ ने कहा, ”बल्लेबाजी में भी हमारा स्टार्ट काफी अच्छा रहा. मगर उसके बाद भी हम उसका फायदा नहीं उठा सके और मध्यक्रम ने भी काफी निराश किया. मध्यक्रम के बल्लेबाजो ने ना तो शुरुआत का सही फायदा उठाया और ना ही दबाव को झेल सके.”

Advertisment
Advertisment

दिमुथ करुणारत्ने ने आगे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजो की भी खूब तारीफ की. दिमुथ करुणारत्ने ने कहा, ”ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो का प्रदर्शन आज टॉप क्लास रहा. पहले भी हमने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजो का सामना किया हैं, लेकिन सच कहूँ तो आज हम उनके विरुद्ध अपनी सही रणनीति नहीं बना सके.”

बनाएगे सेमीफाइनल में जगह 

WORLD CUP 2019: AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद बल्लेबाजो को खरी खोटी सुनाते नजर आए दिमुथ करुणारत्ने 4

दिमुथ करुणारत्ने को अभी भी विश्वास हैं कि श्रीलंका की टीम अंतिम चार में जगह बना सकती हैं. दिमुथ ने अंत में कहा, ”पिछले दो मैच हमारे बारिश के चलते बाधित हुए, अब हमारी टीम को वापसी के लिए दो मैच जीतने होगे और हम ऐसा जरुर कर सकते हैं. हम अभी भी अंतिम चार में जगह बना सकते हैं. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हमें अच्छा खेलना होगा.”

श्रीलंका की टीम अब शुक्रवार, 21 जून को मैदान पर नजर आएगी. 21 जून को टीम का सामना लीड्स के मैदान पर मेजबान इंग्लैंड से होगा. अभी तक श्रीलंका ने 5 मैच खेले हैं, एक में जीत और दो में हार मिली हैं. दो मैच बरसात के चलते रद्द हुए हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.