श्रीलंका की कप्तानी से हटाए गए लसिथ मलिंगा, विश्व कप में 2015 से वनडे नहीं खेलने वाला खिलाड़ी होगा कप्तान 1

आईसीसी विश्व कप के शुरुआत में अब 45 दिन से भी कम का समय बचा हुआ है। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड में हो रही है वहीं फाइनल मुकाबले 14 जुलाई को खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट के लिए टीमों के ऐलान होने के सिलसिला जारी है। न्यूजीलैंड के बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें घोषित हो चुकी है।

श्रीलंका ने चुना नया कप्तान

श्रीलंका की कप्तानी से हटाए गए लसिथ मलिंगा, विश्व कप में 2015 से वनडे नहीं खेलने वाला खिलाड़ी होगा कप्तान 2

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका की टीम ने विश्व कप के लिए अपने नये कप्तान का ऐलान किया है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को टीम की कमान मिली है। इससे पहले लसिथ मलिंगा टीम के कप्तान थे।

मलिंगा की कप्तानी में टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा था। टीम को न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज में हार मिली थी। मलिंगा से पहले दिनेश चांदिमल, एंजलो मैथ्यूज और टीम के कप्तान रह चुके हैं।

2015 के बाद नहीं खेला वनडे मैच

श्रीलंका की कप्तानी से हटाए गए लसिथ मलिंगा, विश्व कप में 2015 से वनडे नहीं खेलने वाला खिलाड़ी होगा कप्तान 3

दिमुथ करुणारत्ने को श्रीलंका की टीम की कमान मिली है लेकिन उन्होंने 2015 के बाद अभी तक वनडे मैच नहीं खेला है। इसके बावजूद उन्हें कप्तानी मिली है। इसके साथ ही बल्ले से भी उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है।

Advertisment
Advertisment

करुणारत्ने ने अभी तक श्रीलंका के लिए सिर्फ 17 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 190 रन निकले हैं। इस दौरान उनका औसत करीब 16 और स्ट्राइक रेट 69 का रहा है। इसके बावजूद उन्हें टीम की जिम्मेदारी मिली है।

टेस्ट में शानदार कप्तानी

श्रीलंका की कप्तानी से हटाए गए लसिथ मलिंगा, विश्व कप में 2015 से वनडे नहीं खेलने वाला खिलाड़ी होगा कप्तान 4

इसी साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए दिमुथ करुणारत्ने को श्रीलंका टीम की कमान मिली थी। उनकी कप्तानी में टीम में दक्षिण अफ्रीका को दो टेस्ट मैचों में सीरीज में 2-0 से हराया था। श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम भी थी।

उसी समय से उन्हें वनडे मैचों में भी टीम की कप्तानी देने की बात हो रही थी। अभी तक विश्व कप के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन बोर्ड ने नये कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।