आईपीएल के बीच अश्विन को मिली एक और टीम की कप्तानी, अश्विन को किया अपनी टीम में शामिल 1
Photo by : PTI

आईपीएल के तुरंत बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग की शुरूआत हो जाएगी। लीग की टीमें अपने खिलाड़ियों को रिटेन  करना भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में डिंडीगुल ड्रेगन की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन और नारायण जगदीसन को रिटेन किया है।

इस साल लीग का तीसरा संस्करण खेला जाएगा। बता दें कि बुधवार को खिलाड़ियों को रिटेन करने की समय सीमा समाप्त हो रही थी। पिछले साल लीग की उपविजेता रही टूटी पैट्रिऑट ने किसी भी बड़े नाम को रिटेन नहीं किया है।

Advertisment
Advertisment

अश्विन हैं एक क्लास प्लेयर

आईपीएल के बीच अश्विन को मिली एक और टीम की कप्तानी, अश्विन को किया अपनी टीम में शामिल 2

डिंडीगुल ड्रैगन टीम के एक करीबी सूत्र ने अश्विन और नारायण को रिटेन करने पर अहम बातचीत की। उन्होंने कहा कि

‘हमने अश्विन को रिटेन किया है और हमें इसमें गर्व है। वह एक क्लास प्लेयर है और हमारी टीम के खिलाड़ियों ने उससे बहुत प्रेरणा ली है।

वहीं जगदीसन को रिटेन करने पर कहा कि,

Advertisment
Advertisment

‘ वह स्टंप के पीछे बेहतरीन विकेटकीपर के साथ एक हमलावर बल्लेबाज भी है। इस प्रारूप में विकेटकीपिंग महत्वपूर्ण है। जगदीसन हमारे लिए बेहद मूल्यवान होंगे।’

टीम ने तीन खिलाड़ियों को किया है रिटेन

आईपीएल के बीच अश्विन को मिली एक और टीम की कप्तानी, अश्विन को किया अपनी टीम में शामिल 3

डिंडीगुल ड्रैगन ने तीसरे खिलाड़ी के रूप में बल्लेबाज विकेक राज को रिटेन किया है। विवेक पहले स्वराज एफसी के लिए खेलते थे। टेक सैलुशन की मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी डिंडीगुल ड्रैगन ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसमें दो खिलाड़ी एक ही राज्य के हैं।

नियम के मुताबिक एक टीम एक राज्य के एक अतंर्राष्ट्रीय और एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है। यदि उनके पास अंतरराष्ट्रीय नहीं है, तो दो राज्य खिलाड़ियों को बनाए रखा जा सकता है।

तूती पैट्रियॉट ने बड़े खिलाड़ियों को नहीं किया रिटेन

आईपीएल के बीच अश्विन को मिली एक और टीम की कप्तानी, अश्विन को किया अपनी टीम में शामिल 4

जहां एक तरफ डिंडीगुल ड्रैगन आर अश्विन जैसे चेहरों को रिटेन कर रही हैं, तो वहीं तूती पैट्रियॉट ने किसी भी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है। जबकि पिछले साल दिनेश कार्तिक, अभिनव मुकुंद और वाशिंगटन सुंदर ने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टीम ने इस बार आकाश सुमा, आनंद सुब्रमण्यम और गणेश मुरती जैसे युवा चेहरों पर भरोसा जताया है।