विडियो- नए नियम के लागू नहीं से रनआउट के फेर में फंसे दिनेश चांडीमल, इस तरह हो गए आउट 1

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच कोलंबो में खेला गया। बांग्लादेश की टीम ने पहाल वनडे मैच जीतने के बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। जिसके बाद दूसरे वनडे मैच में बारिश के कारण मैच का फैसला नहीं हो पाया। इसके बाद तीसरे मैच में बांग्लादेशी टीम के पास सीरीज जीतने का सुनहरा अवसर देख बांग्लादेश के कप्तान मुशरफी मुर्तजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

मेजबान श्रीलंका की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज गुणाथिलका और कप्तान उपुल थरंगा ने अपनी टीम को जोरदार शुरूआत दी। इन दोनों सलामी बल्लेबाजो ने पहले विकेट के लिए 76 रन की तेज शुरूआत की।तमिलनाडु की ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार बोले दिनेश कार्तिक और दिया दिल छू लेने वाला बयान

Advertisment
Advertisment

गुणाथिलका के आउट होने के बाद थरंगा भी चलते बने जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांडीमल अच्छा खेल रहे थे, तभी वो दो रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए। दिनेश चांडीमल अभाग्यशाली रहे कि वनडे क्रिकेट में नया नियम लागू नहीं होने के कारण उन्हे आउट दिया गया।

दरअसल हुआ यूं कि दिनेश चांडीमल ने 26वें ओवर की पांचवी गेंद को डीप कवर की दिशा में खेला। चांडीमल ने जब तक फिल्डर को थ्रो उनकी ओर आता तब तक दो रन आसानी से पूरे कर रहे थे, लेकिन बांग्लादेशी विकेटकीपर रहीम ने जब उनकी गल्लियां बिखेरी उस समय चांडीमल का एक पैर और उनका बैट एक बार क्रिज में आने के बाद हवा में रह गया जिसे थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया।एकदिवसीय सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर

चांडीमल को इस रन आउट के मामले में अभाग्यशाली इसिलिए कहा जा रहा है, क्योंकि हाल ही मैं क्रिकेट में इस तरह रन आउट होने के नियम में कुछ बदलाव किया गया है, जिसमें बल्लेबाज एक बार सुरक्षित अपने क्रिज में पहुंच जाए इसके बाद उसका बल्ला या पैर हवा में रहे तो भी उसे आउट नहीं दिया जा सकता। चांडीमल के रन आउट मामले में भी यहीं हुआ लेकिन ये नया नियम इस साल अक्टूबर महीने से लागू हो रहा है।

देखिए ये विडियों कैसे रन आउट हुए चांडीमल

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/DivingSlip/status/848070542942973952