दिनेश कार्तिक

कोरोना वायरस के चलते पिछले 2 महीने से अधिक वक्त से क्रिकेट कार्यक्रम ठप्प हैं. बीसीसीआई ने आईपीएळ 2020 को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर रखा है. ऐसे में सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया के सहारे एक-दूसरे से जुड़ते नजर आते हैं. इस बीच दिनेश कार्तिक ने एक नया शो शुरु किया है जिसका नाम ‘टोटली स्‍टंप बाय डीके’ है. अब इस शो पर कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल, सुनील नारायण और कार्तिक ने एक-दूसरे की टांग खिंचाई की.

दिनेश कार्तिक को किया ट्रोल

भारत में कोरोना वायरस की वजह से 2 महीने से अधिक लॉकडाउन रहा. वैसे तो 1 जून से अनलॉक-1 शुरु कर दिया गया है. लेकिन अभी भी लोग अपने घरों से सिर्फ जरुरी काम से ही बाहर निकलते हैं, क्योंकि घर पर रहना सबसे सुरक्षित है. ऐसे में दिनेश कार्तिक भी लंबे वक्त से घर पर ही हैं, जिसके चलते उनके बाल और दाढ़ी काफी अधिक बढ़ गई है. कार्तिक को ट्रोल करते हुए आंद्रे रसेल ने लाइव चैट के दौरान कहा,

Advertisment
Advertisment

डीके आपके बार्बर के साथ क्‍या गलत हुआ है. आपका बार्बर मर गया.

इसपर कार्तिक ने जवाब देते हुए भारत में लॉकडाउन की स्थिति को समझाया. तो रसेल ने फिर कार्तिक की टांग खींचते हुए कहा,

कि आपको रेजर, ब्‍लेड जैसा सामान भी लाने की अनुमति नहीं है. वैसे तुम्हारा नया लुक मुझे काफी पसंद आया.

वहीं सनुील नरेन ने कार्तिक को कहा कि आपको

आईपीएल के लिए अपने इस लुक को रखना चाहिए.

उड़ने वाली कार खरीदना चाहते हैं रसेल

आईपीएल फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक की खिंचाई करते हुए रसेल व नरेन ने काफी मजे लिए. तो अब टांग खिंचाई की बारी कार्तिक की. कार्तिक ने रसेल से पूछा,

आप हेलीकॉप्‍टर खरीदना चाहते हैं, क्‍या यह सही है. लोग कार खरीदते हैं और आप हेलीकॉप्‍टर खरीदना चाहते हो.

इसपर रसेल ने सफाई पेश करते हुए कहा,

Advertisment
Advertisment

कि वह हेलीकॉप्‍टर खरीदना नहीं चाहते, वह तो उड़ने वाली कार खरीदना चाहते हैं. जिससे ऊपर उड़कर उन्‍हें ट्रैफिक से निकलने में मदद मिल सके.

कब होगा आईपीएल 2020?

दिनेश कार्तिक

कोरोना वायरस के चलते बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. भारत में अब तक 2 लाख 67 हजार लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और 7466 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. यदि आईसीसी टी20 विश्व कप स्थगित हो जाता है तो आईपीएल 2020 का आयोजन मानसून के बाद यानि सितंबर-अक्टूबर में किया जा सकता है. हालांकि बीसीसीआई ने अभी किसी भी तरह का कोई बड़ा ऐलान नहीं किया है.