विश्व कप टीम के साथ इंग्लैंड पहुंचते ही दिनेश कार्तिक ने आलोचकों को दिया जवाब 1

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को विश्व कप टीम में जगह मिली है। टूर्नामेंट के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में कार्तिक सबसे पहले डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें अभी तक सिर्फ 91 वनडे खेलने का मौका मिला है। विश्व कप में उन्हें अनुभव की वजह से ही दूसरे विकेटकीपर के रूप में मौका मिला है।

इनकी वजह से खेल रहा हूँ

दिनेश कार्तिक

Advertisment
Advertisment

दिनेश कार्तिक लगातार मीडिया में छाये रहते हैं। उन्होंने भारत के लिए कुछ अच्छे प्रदर्शन भी किये हैं लेकिन उनमें निरंतरता की कमी रही है। उनका मानना है कि अपने परिवार की वजह से ही वह अभी तक खेल रहे हैं। पीटीआई से इंग्लैंड रवाना होने से पहले उन्होंने कहा

“मैं अभी नहीं खेल पाता अगर यह मेरे दोस्तों और परिवार के आशीर्वाद के लिए नहीं होता। अच्छा या बुरा, अगर लोग अभी भी आपके बारे में बात करते हैं तो इसका मतलब है कि आप प्रासंगिक बने रहने में कामयाब रहे हैं। यह बेहद संतोषजनक है कि मैं प्रासंगिक बने रहने में कामयाब रहा और अभी भी टीम का हिस्सा बनने की पूरी कोशिश कर रहा हूं।”

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जगह नहीं

विश्व कप टीम के साथ इंग्लैंड पहुंचते ही दिनेश कार्तिक ने आलोचकों को दिया जवाब 2

दिनेश कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी। उनकी जगह ऋषभ पन्त को दूसरे विकेटकीपर की भूमिका मिली लेकिन वह असफल रहे। टीम में जगह नहीं मिलने के बारे में कार्तिक ने कहा

“मैं थोड़ा चौंक गया था लेकिन मुझे विश्वास था कि आप जानते हैं कि इसका मतलब क्या है। अंत में, मुझे पिछले दो वर्षों में अपने प्रदर्शन के लिए चुना गया। मैंने पिछले 24 महीनों में अलग अलग जगहों पर बल्लेबाजी की है और मुझे वहां सफलता भी मिली है।”

दिनेश कार्तिक नहीं देते ध्यान

विश्व कप टीम के साथ इंग्लैंड पहुंचते ही दिनेश कार्तिक ने आलोचकों को दिया जवाब 3

Advertisment
Advertisment

दिनेश कार्तिक को विश्व कप टीम में जगह मिलने पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे। इसपर उनका कहना है कि वह इसपर ध्यान नहीं देते कि लोग क्या बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा

“इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या बात हो रही है। मेरे लिए जो महत्वपूर्ण है यह है कि मुझे एक अवसर मिला है और ऐसे लोग हैं जो मुझ पर विश्वास करते हैं। मुझे वहां जाने और अपने देश के लिए खड़े होने की जरूरत है।”