IND VS ENG- दिनेश कार्तिक का अंग्रेजो को चुनौती, एक बार फिर दोहरायेंगे 2007 की सीरीज 1

भारतीय क्रिकेट टीम 1 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज को लेकर भारतीय टीम के खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें हैं इस भारतीय टीम में किसी एक खिलाड़ी के करियर के लिए  अगर ये सीरीज सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, तो वो है विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक….

IND VS ENG- दिनेश कार्तिक का अंग्रेजो को चुनौती, एक बार फिर दोहरायेंगे 2007 की सीरीज 2

Advertisment
Advertisment

दिनेश कार्तिक के लिए इंग्लैंड दौरा है इतिहास दोहराने का मौका

रिद्धिमान साहा को अंगूठे में लगी चोट के बाद भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले दिनेश कार्तिक के लिए इस सीरीज के खास मायनें हैं। दिनेश कार्तिक को खुद भी ये आभास है कि उनके लिए ये टेस्ट सीरीज 10 साल पहले जैसे ही 2007 के इंग्लैंड दौरे की तरह कामयाबी दोहराने का सुनहरा मौका है।

IND VS ENG- दिनेश कार्तिक का अंग्रेजो को चुनौती, एक बार फिर दोहरायेंगे 2007 की सीरीज 3

दिनेश कार्तिक ने टेस्ट सीरीज से पहले दी अपनी प्रतिक्रिया

Advertisment
Advertisment

दिनेश कार्तिक ने इंग्लिश काउंटी टीम एसेक्स के खिलाफ हुए तीन दिवसीय अभ्यास मैच में बल्ले से अपने आपको आत्मविश्वास देने वाली पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने अभ्यास मैच में भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 82 रन बनाने में सफल रहे, लेकिन इसके बाद भी दिनेश कार्तिक पहले टेस्ट मैच से पहले जितने उत्साहित हैं उतने की नर्वस भी हैं।

IND VS ENG- दिनेश कार्तिक का अंग्रेजो को चुनौती, एक बार फिर दोहरायेंगे 2007 की सीरीज 4

टेस्ट सीरीज को लेकर हो रही है घबराहट, लेकिन थोड़ा उत्साहित

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बीसीसीआई टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि

“मै घबराहट महसूस कर रहा हूं और थोड़ा सा उत्साहित भी हूं। लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं और मैं अब आगे की तरफ देख रहा हूं। इंग्लैंड में खेलना एक बड़ी चुनौती है, और दूसरे खिलाड़ियों की तरह मैं भी उत्साहित हूं ।”

IND VS ENG- दिनेश कार्तिक का अंग्रेजो को चुनौती, एक बार फिर दोहरायेंगे 2007 की सीरीज 5

2007 मे हुई थी शानदार सीरीज

दिनेश कार्तिक को जब साल 2007 के इंग्लैंड दौरे को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि

मुझे वैसे वो याद नहीं है, मेरी याद्दाश्त बड़ी खराब है। मुझे इतना याद है कि ये मेरे करियर की एक हाईलाइट थी। ये एक बहुत शानदार टेस्ट सीरीज थी। एक ऐसी सीरीज जिसमें दोनों ही टीमें तीनों ही टेस्ट के लिए समान एकादश खेली। ये सीरीज दिखाती थी कि वो कितनी प्रतिस्पर्धी थी। दोनों ही टीमों को कोई बदलाव करने की जरूरत महसूस नहीं हुई। जो प्रतियोगिता में क्रिकेट की गुणवत्ता दिखाती है।”

IND VS ENG- दिनेश कार्तिक का अंग्रेजो को चुनौती, एक बार फिर दोहरायेंगे 2007 की सीरीज 6

अच्छी भावना से खेली गई वो टेस्ट सीरीज

2007 की सीरीज  लेकर कार्तिक ने कहा कि

“वहां पर बहुत ज्यादा तर्क-वितर्क देखने को मिले, लेकिन ये टेस्ट सीरीज अच्छी भावना से खेली गई। हमने लॉर्ड्स मैच बचा लिया और नॉटिंघम में जीत हासिल की तो ओवल में अनिल कुंबले ने शतक जड़ा था। उनके पास इस मैच में कोई रास्ता ही नहीं बचा।”

IND VS ENG- दिनेश कार्तिक का अंग्रेजो को चुनौती, एक बार फिर दोहरायेंगे 2007 की सीरीज 7

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।