ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा करने वाले दिनेश कार्तिक मौजूदा भारतीय टीम के हैं एकलौते खिलाड़ी 1

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. अभी तक भारतीय टीम ने मेजवान के खिलाफ दो मैच खेले हैं और दोनों में हरा का सामना कारन आपदा था. विराट कोहली कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेल रहे है. बात करें साल 2014 की तो उस समय कोहली सिर्फ टीम के खिलाड़ी के रूप में खेल रहे थे. उस समय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी.

 

Advertisment
Advertisment

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा करने वाले दिनेश कार्तिक मौजूदा भारतीय टीम के हैं एकलौते खिलाड़ी 2

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 17 टेस्ट सीरिज खेली गई है. जिसमें भारतीय टीम ने कुल 3 ही जीत पाई है, लेकिन इस बार कप्तान कोहली ने अपने बल्ले से टीम को बेहतर शुरुआत दी थी और उम्मीद थी, कि इस बार भारत पहली बार इंग्लैंड में बड़े अंतर से सीरीज जीतेगी, लेकिन दूसरे मैच में वो भी नाकाम रहे थे. अंतिम बार भारतीय टीम ने 2007 में कोई टेस्ट सीरीज जीती थी और दिनेश कार्तिक ही एकलौते मौजूदा भारतीय टीम में वो खिलाड़ी है, जो उस सीरीज का हिस्सा रहे थे.

इस खिलाड़ी का पुराना रिकॉर्ड है शानदार 

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा करने वाले दिनेश कार्तिक मौजूदा भारतीय टीम के हैं एकलौते खिलाड़ी 3

Advertisment
Advertisment

मौजूदा भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक ही एकलौते क्रिकेटर हैं, जो 2007 में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. उस वक्त भी कार्तिक ने विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी. राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने जब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी. तब भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ही थे.

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का मारकर इस खिलाड़ी ने टीम को जीत दिलाई थी. कार्तिक तब से चयनकर्ताओं की नजर थे. जिसका नतीजा है, जो इंग्लैंड दौरे पर टीम में जगह मिली.

इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी यह खिलाड़ी टेस्ट टीम में जगह बनाने में नाकाम रह था. इंग्लैंड की धरती पर 2007 में हुई सीरीज में कार्तिक ने लार्ड्स पर 60 रन, ट्रेंट ब्रिज में 77 और ओवल पर 91 रन का योगदान दिया था.