दिनेश कार्तिक ने मैन ऑफ़ द मैच लेते हुए कहा कुछ ऐसा, जीत लिया करोड़ो हिन्दुस्तानियों का दिल 1
LONDON, UNITED KINGDOM - MAY 30: Dinesh Karthik of India during the ICC Champions Trophy Warm-up match between India and Bangladesh at the Kia Oval on May 30, 2017 in London, England. (Photo by Harry Trump - IDI/IDI via Getty Images)

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपनी शानदार तूफानी बल्लेबाजी के चलते निदहास ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ जीत दिला दी है.

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम को अंतिम गेंद व 4 विकेट शेष रहते हुए हरा दिया है और निदहास ट्राई सीरीज का फाइनल अपने नाम कर लिया है.

Advertisment
Advertisment

चहल की गेंदबाजी से बांग्लादेश को रोका 166 रन पर 

दिनेश कार्तिक ने मैन ऑफ़ द मैच लेते हुए कहा कुछ ऐसा, जीत लिया करोड़ो हिन्दुस्तानियों का दिल 2

इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही और उसके 33 रन के अंदर ही 3 महत्वपूर्ण विकेट गिर गये थे.

बांग्लादेश के बल्लेबाज भारत के युवा स्पिनर युज्वेंद्र चहल की फिरकी गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आ रहे थे और चहल की शानदार गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश की टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवा रही थी.

Advertisment
Advertisment

हालाँकि, सब्बीर रहमान ने एक छोर संभाले रखा और बांग्लादेश की टीम का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन तक पहुंचा दिया.

बांग्लादेश के लिए जहां 50 गेंदों पर 77 रन की पारी सब्बीर रहमान ने खेली. वही भारतीय टीम के लिए युज्वेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर तीन विकेट लिए.

दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी से जीता भारत 

दिनेश कार्तिक ने मैन ऑफ़ द मैच लेते हुए कहा कुछ ऐसा, जीत लिया करोड़ो हिन्दुस्तानियों का दिल 3

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को दिनेश कार्तिक की तूफानी 8 गेंदों पर 29 रन की पारी की बदलौत 4 विकेट से अंतिम गेंद जीत लिया.

आपकों बता दे कि भारतीय टीम को इस मैच को जीतने के लिए अंतिम गेंद पर 6 रन की जरुरत थी और दिनेश कार्तिक ने अपने शानदार छक्के से भारतीय टीम को जीत दिला दी.

कार्तिक को शानदार पारी के लिए चुना गया ‘मैन ऑफ़ द मैच’ 

दिनेश कार्तिक ने मैन ऑफ़ द मैच लेते हुए कहा कुछ ऐसा, जीत लिया करोड़ो हिन्दुस्तानियों का दिल 4

दिनेश कार्तिक को तूफानी 8 गेंदों पर 29 रन की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया. दिनेश कार्तिक ने अपनी इस पारी में 2 शानदार चौके व 3 गगनचुम्बी छक्के लगाये.

‘मैन ऑफ़ द मैच’ लेते हुए दिया भावुक बयान 

दिनेश कार्तिक ने मैन ऑफ़ द मैच लेते हुए कहा कुछ ऐसा, जीत लिया करोड़ो हिन्दुस्तानियों का दिल 5

मैन ऑफ़ द मैच चुने जाने के बाद दिनेश कार्तिक ने अपने बयान में कहा,

“इस टूर्नामेंट में आकार शानदार प्रदर्शन करने की मुझे खुशी है. अगर हम यह टूर्नामेंट नहीं जीत पाते तो यह हमारे युवा खिलाड़ियों के साथ न्याय नहीं होता. 

मैं बड़े शॉट्स लगाने का लगातार अभ्यास कर रहा हूं. बड़े शॉट खेलने के लिए आपकों एक मजबूत आधार चाहिए होता है और मैं फिलहाल बड़े शॉट लगाने का ही अभ्यास कर रहा हूं.

मैं इस जीत से बहुत खुश हूं और मैं इसके लिए अपने सपोर्ट स्टाफ को भी धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों से मुझे समर्थन किया है.”

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul