Rishabh Pant के बचाव में उतरे दिनेश कार्तिक, आलोचकों को दिया करारा जवाब

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे है। बता दें बीसीसीआई ने उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के लिए ब्रेक दे दिया है। टीम मैनेजमेंट ने इस बात की जानकारी दी कि पंत (Rishabh Pant) इस समय मेडिकल टीम के कहने पर टीम से बाहर हुए है। हालांकि उनके बाहर होने पर कई तरह की आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) पंत का बचाव करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। आइये जानते है दिनेश कार्तिक ने क्या कहा?

Rishabh Pant के बचाव में उतरे दिनेश कार्तिक, आलोचकों को दिया करारा जवाब

Rishabh Pant के बचाव में उतरे दिनेश कार्तिक, आलोचकों को दिया करारा जवाब
Rishabh Pant के बचाव में उतरे दिनेश कार्तिक, आलोचकों को दिया करारा जवाब

दरअसल बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज में भारत को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज से पहले ही बीसीसीआई ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया और ये जानकारी दी कि मेडिकल टीम की सलाह के बाद पंत बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। ऐसे में उनका टीम से अचानक अलग होना, काफी चर्चा का विषय बन गया है, ऐसा इसलिए क्योंकि पंत इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे है और लिमिटेड ओवर टीम में उनकी जगह सवालों के घेरे में है। हालांकि इस कड़ी में दिनेश कार्तिक ने पंत का बचाव करते हुए एक बड़ा बयान दिया है।

Advertisment
Advertisment

बता दें दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पंत की आलोचना करने को अनुचित बताया और कहा,

 ”टी20 और वनडे क्रिकेट को अलग रखकर देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पन्त ने पिछले 10 वनडे में 45 के औसत से रन बनाए हैं जिनमें इंग्लैंड में खेली गई वनडे सीरीज में एक शतक भी आया था। उन्होंने अच्छा काम किया है। ऐसे में आप नहीं कह सकते कि उनको टीम से बाहर कर देना चाहिए।”

इसके साथ ही कार्तिक ने आगे कहा कि

”पंत गेम में मौका मिलने के हकदार हैं। किसी दूसरे प्रारूप में खराब खेल की वजह से हर प्रारूप से बाहर नहीं किया जा सकता है। उनको प्रदर्शन करने के लिए खेलने का मौका देना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो कोई निर्णय लेना चाहिए। टी20 प्रारूप के आधार पर आप उनको बाहर नहीं कर सकते। ये इस खिलाड़ी के साथ अनुचित है। टी20 क्रिकेट ज्यादा होने के कारण उन आंकड़ों को जोड़कर लोग कहते हैं कि अरे इसने तो अच्छा नहीं किया है। हमें चीजों को इस तरह से नहीं देखना चाहिए।”

IND vs BAN: Rishabh Pant बांग्लादेश वनडे सीरीज से हुए बाहर

IND vs BAN: Rishabh Pant बांग्लादेश वनडे सीरीज से हुए बाहर
IND vs BAN: Rishabh Pant बांग्लादेश वनडे सीरीज से हुए बाहर

बता दें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे मैचों में बैटिंग करते हुए नजर आए थे, लेकिन वो बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। बांग्लादेश दौरे की वनडे टीम में वो पहले से ही शामिल थे। लेकिन न्यूजीलैंड में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उनके ऊपर सवाल उठे और बीसीसीआई ने उनको टीम से रिलीज कर दिया। हालांकि बोर्ड ने मेडिकल की सलाह पर ये फैसला किया है, लेकिन फैंस इस मामले को कुछ और ही समझ रहे है।

Advertisment
Advertisment