dinesh-karthik-picks-suryakumar-yadav-ahead-of-shubman-gill-in-place-of-shreyas-iyer-in-ind-vs-aus-border-gavaskar-trophy-1st-test

Shubman Gill : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जानी वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। 4 टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज के पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है।

चोट के बाद स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एक लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे है। वहीं चोट की वजह से श्रेयस अय्यर सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं, अब उनकी जगह किसे टीम में जगह दी जाएगी शुभमन गिल या सूर्यकुमार यादव इसको लेकर दिग्गज भारतीय विकेटकीपर ने अपनी बात रखी है।

Advertisment
Advertisment

Shubman Gill नहीं बल्कि सूर्या पर भरोसा जताया Dinesh Karthik ने

दिनेश कार्तिक की पारी देख सूर्यकुमार यादव डरे, मैच के बाद बोले- टीम में मेरी जगह खतरे में है

स्टार विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में चोट के चलते बाहर हुए श्रेयस अय्यर की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) में सूर्यकुमार को तवज्जो दी है।

दरअसल श्रेयस अय्यर भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भी मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती देते हैं। वहीं अगर बात करे तो शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हैं ऐसे में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के मुताबिक सूर्या श्रेयस की जगह खेलने के लिए ज्यादा तैयार नजर आते हैं।

टेस्ट में गिल अभी वनडे-टी20 जैसी छाप नहीं छोड़ पाए

IND vs AUS: शुभमन गिल से पहले टेस्ट सीरीज में सूर्यकुमार यादव को मिलना चाहिए मौका, दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान

Advertisment
Advertisment

2020 में ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर – गावस्कर सीरीज में शुभमन गिल ने अपना डेब्यू किया था। तबसे लेके अबतक गिल ने  कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने  32 के औसत से 769 रन बनाए हैं जिनमें सिर्फ एक शतक शामिल है जो कि उन्होंने उन्होंने हाल ही में हुए बांग्लादेश दौरे पर लगाया था। शतक के अलावा उन्होंने 4 अर्ध शतक भी लगाए हैं।

टेस्ट के अलावा अगर व्हाइट बॉल क्रिकेट की बात करें तो शुभमन गिल (Shubman Gill) रेड हॉट फॉर्म में हैं। अभी हाल ही में खत्म हुए न्यूज़ीलैंड टीम के भारत दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में वो प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। उन्होंने 3 वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam)  रिकार्ड की भी बराबरी भी की थी।

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.