दिनेश कार्तिक

आईपीएल में केकेआर के सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है.विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इंग्लिश क्रिकेट टूर्नामेंट द हंड्रेड के लिए स्काई स्पोटर्स के कमेंट्री पैनल में शामिल किए गए हैं। दिनेश कार्तिक इस टूर्नामेंट में दिग्गज खिलाड़ियो के साथ कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे. द हंड्रेड टूर्नामेंट नए प्रारूप का खेल है। इसका आयोजन महिला टीमों ओवल इंविंसिबल्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के ओवल में 21 जुलाई को होने वाले मैच से होगा।

दिग्गजों के साथ दिनेश कार्तिक मंच करेंगे साझा

दिनेश कार्तिक

Advertisment
Advertisment

दिनेश कार्तिक के अलावा कमेंट्री पैनल में इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी शामिल हैं। एशियाई देशों में भारत से दिनेश कार्तिक के अलावा पाकिस्तान के वसीम अकरम, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को भी कमेंट्री करके लिए आमंत्रित किया गया है.

दिनेश कार्तिक आईपीएल में केकेआर की टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं. दिनेश कार्तिक केकेआर की कप्तानी भी कर चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को हुए मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवरों में तेजी के साथ बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 9 गेंदों में 22 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.

दिनेश कार्तिक का क्रिकेट करियर

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. टीम इंडिया में कार्तिक को वापसी के कई मौके मिले मगर वो कभी भी टीम के नियमित सदस्य ना बन सके.

Advertisment
Advertisment

निदाहास ट्रॉफी के फािनल में अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर भारतीय टीम को खिताब दिलाने वाले दिनेश कार्तिक को 2019 विश्वकप की भारतीय टीम में भी चुना गया था. उनके पास उस टूर्नामेंट में खुद को साबित करने का एक बेहतरीन मौका था जिसे वो भुना नहीं पाए. हालांकि तमिलनाडु की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दिनेश कार्तिक के नाम घरेलू क्रिकेट में कई बड़ी उपलब्धियां दर्ज हैं.

कार्तिक भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप ना छोड़ पाए हों लेकिन इंग्लिश क्रिकेट टूर्नामेंट द हंड्रेड में कमेंट्री करने के लिए उनका चयन होना वाकई में उनके लिए सम्मान की बात है.