टीम में जगह न मिलने पर आया दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान 1

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दो मुकाबलें हो चुके हैं और अगले तीन मैचों के लिए भारतीय विकेटकीपर साहा को चोट के कारण टीम से बाहर जाना पड़ा. उनके चोटिल होने के चलते आठ साल बाद भारतीय टीम में पार्थिव पटेल की वापसी हुई है.

साहा की जगह टीम में प्रथम श्रेणी क्रिकेट के युवा और सबसे तेज तरार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त को मिलनी चाहिए थी, ऐसा लोगो को लगता था, क्योंकि हाल का प्रदर्शन उनका ऐसा रहा है, कि उनकी जगह टीम में बनती है. लेकिन चयनकर्ताओं ने अनुभवी पार्थिव पटेल पर भरोसा दिखाया है.

Advertisment
Advertisment

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम में जगह नही मिली जिसके बाद वह काफी निराश हैं. दिनेश कार्तिक काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और इन दिनों चोटिल हैं.

यह भी पढ़े : पर्थिव पटेल के भारतीय टीम में शामिल होने के बाद कोच कुंबले ने बताया ऋषभ पन्त की जगह क्यों मिला पार्थिव कों जगह

कार्तिक ने कहा,

“मैं इस समय बेहद निराश हूं, मैंने इस सीजन से पहले अपनी विकेटकीपिंग पर काफी काम किया था. मैंने पूर्व भारतीय विकेटकीपर समीर दिघे की मदद से अपनी विकेटकीपिंग में सुधार लाने की कोशिश की है.”

Advertisment
Advertisment

कार्तिक ने टाइम्स आफ इंडिया से आगे कहा,

” मैंने अपने खेल में काफी परिवर्तन किया है और दस्ताने के साथ काफी अच्छा कर रहा हूँ. मुझे उम्मीद है, कि जल्द ही मैं मैदान पर वापसी करूंगा. मुझे टीम में जगह मिलनी चाहिए और उसके लिए मैं अपनी भरपूर कोशिश करूंगा.”

कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. उसके बाद कार्तिक की टेस्ट में वापसी नही हुई है. साहा के चोटिल होने के बाद लग रहा था, कि उनको टीम में जगह मिलेगी लेकिन अभी वह चोटिल हैं.

यह भी पढ़े : इंग्लैंड के खिलाफ इन 2 बदलाव के साथ मैदान पर उतरेंगे भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 26 नवम्बर से मोहाली में खेला जाना है.