dinesh-karthik-says-yashasvi-jaiswal-should-not-be-included-in-team-india-odi-squad

यशस्वी जायसवाल : आईपीएल 2023 अब समाप्ति की ओर है। 28 तारीख को आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस साल आईपीएल में कई भारतीय युवा खिलाड़ियों अपने प्रदर्शन से करोड़ों भारतीय फैंस के दिल जीते हैं। जिसमें सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा है राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल।

जिन्होंने इस सीजन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया। इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद भी भारतीय दिग्गज दिनेश कार्तिक ने यशस्वी को टीम इंडिया में अभी शामिल न करने की मांग की है। आइए जानते हैं आखिर क्यों कही भारतीय दिग्गज ने ऐसी बात।

दिनेश कार्तिक ने यशस्वी के लिए उगला ज़हर

'उसको टीम इंडिया में लाने की जरुरत नहीं..' यशस्वी जायसवाल के लिए दिनेश कार्तिक ने उगला जहर, दिया बेतुका बयान 1

यशस्वी जायसवाल ने इस साल राजस्थान रॉयल्स  के लिए 14 मुकाबलों में 625 रन बनाए। इस साल वो इमर्जिंग प्लेयर के भी दावेदार है। दिनेश कार्तिक ने यशस्वी जायसवाल के बारे में बात करते हुए,  “मुझे नहीं लगता है कि यशस्वी जायसवाल को फास्ट-ट्रैक करके वनडे टीम में लाना चाहिए। वो अभी युवा खिलाड़ी हैं। उन्हें अभी टी20 टीम में लाना चाहिए। मेरे हिसाब से अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें भारतीय टीम में सेलेक्ट करना चाहिए।”

वनडे टीम में जायसवाल को शामिल न करने के लिए दिनेश कार्तिक ने वजह बताई है। उन्होंने कहा है,“इस साल वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को ज्यादा वनडे नहीं खेलने हैं और टीम में ओपनर की कमी भी नहीं है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल काफी जबरदस्त कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी20 दोनों में बिना किसी शक के यशस्वी जायसवाल एक बेहतरीन प्लेयर होने वाले।”

घरेलू क्रिकेट में भी जमके गरजा है यशस्वी का बल्ला

यशस्वी जायसवाल ने साल 2019 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। यशस्वी ने अबतक कुल 15 मुकाबले खेले हैं जिंसमें 80.21 की औसत से 1845 रन बनाए हैं। जिसमें 265 उनका उच्च स्कोर रहा है।