भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर – गावस्कर सीरीज शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। इसी बीच दिनेश कार्तिक को लेके बड़ी खबर आई है। टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं।
वो आए दिन किसी न किसी मामले पर अपनी राय देते हुए दिख जाते हैं वह सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फैंस को कोई ना कोई नई खबर देते रहते हैं। इसी बीच 2 फ़रवरी को कार्तिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर से डेब्यू करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है मामला।
Dinesh Karthik आएंगे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नजर
दिग्गज विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने 2 फ़रवरी को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने (Dinesh Karthik) लिखा है कि, “भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैंने अपना टेस्ट डेब्यू किया है। और अब ये दोबारा होने जा रहा है।” कार्तिक के इस ट्वीट को लोगों ने अलग-अलग अंदाजे लगाने शुरू कर दिए।
आपको बता दें दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बल्कि कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा बनने जा रहे हैं। कार्तिक ने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है कि वो कुछ दिनों में शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कमेंट्री करते नजर आएंगे।
Made my Test debut in India against Australia…
Well…It's happening again! ☺️ #Excited #INDvAUS— DK (@DineshKarthik) February 2, 2023
Dinesh Karthik ने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था
37 साल के हो चुके विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए अपना डेब्यू धोनी से भी पहले 2004 में वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।अपने डेब्यू मैच में कार्तिक कुछ खास नहीं कर पाए थे दोनों पारियों को मिला के उन्होंने कुल 14 रन बनाए थे।
26 टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने एक शतक जड़ते हुए 1025 रन बनाए हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उनके नाम 1752 रन है, जोकि उन्होंने 79 पारियों में जड़े हैं। वहीं, टी20 के 60 मुकाबलों में उनके बल्ले से 686 रन निकले हैं। बता दें इससे पहले कार्तिक पिछले साल इंग्लैंड में हुई सीरीज के दौरान कमेंटेटर की भूमिका निभा चुके हैं।
वहीं आपकों बता दें कि भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत इन दिनों चोटिल चल रहे हैं.