वीडियो- दिनेश कार्तिक की इस चूक से पहले दिन भारतीय टीम इंग्लैंड को नहीं कर सकी ऑल आउट 1
India's wicket keeper Dinesh Karthik (R) dives in front of 1st slip Shikhar Dhawan (L) in an attempt to catch England's Sam Curran on the first day of the first Test cricket match between England and India at Edgbaston in Birmingham, central England on August 1, 2018. (Photo by ADRIAN DENNIS / AFP) / RESTRICTED TO EDITORIAL USE. NO ASSOCIATION WITH DIRECT COMPETITOR OF SPONSOR, PARTNER, OR SUPPLIER OF THE ECB (Photo credit should read ADRIAN DENNIS/AFP/Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बुधवार को बर्मिंघम में शुरू हुआ। इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के लिए एक नई शुरूआत हुई है। वैसे तो इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने मैच में अच्छी विकेटकीपिंग की लेकिन दिन के आखिर में डीके से एक ऐसी चूक हो गई जिससे भारतीय टीम इंग्लैंड को पहले दिन ऑल आउट नहीं कर सकी।

वीडियो- दिनेश कार्तिक की इस चूक से पहले दिन भारतीय टीम इंग्लैंड को नहीं कर सकी ऑल आउट 2
PC_GETTY IMAGES

दिनेश कार्तिक की छोटी चूक से भारत नहीं कर सकी इंग्लैंड को पहले दिन ऑल आउट

Advertisment
Advertisment

बर्मिंघम के एजबस्टन में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला भारतीय टीम के गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन के आगे गलत साबित हुआ। पहले दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड टीम के 285 रनों के स्कोर पर 9 विकेट हासिल कर लिए लेकिन ऑल आउट नही कर सकी।

वीडियो- दिनेश कार्तिक की इस चूक से पहले दिन भारतीय टीम इंग्लैंड को नहीं कर सकी ऑल आउट 3
PC_GETTY IMAGES

भारतीय टीम इंग्लैंड को पहले दिन इस गलती से नहीं कर सकी ऑल आउट

वैसे भारतीय टीम ने इंग्लैंड के पहले दिन 9 विकेट झटक लिए और 10वें विकेट के साथ ही ऑल आउट करने की तैयारी भी कर ली थी। लेकिन भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के द्वारा की गई एक चूक से भारतीय टीम इंग्लैंड को पहले दिन ही पहली पारी में नहीं निपटा सकी।

वीडियो- दिनेश कार्तिक की इस चूक से पहले दिन भारतीय टीम इंग्लैंड को नहीं कर सकी ऑल आउट 4
PC_GETTY IMEGES

आखिरी ओवर में शिखर धवन के बीच मैं आकर कार्तिक ने गंवाया कैच का मौका

Advertisment
Advertisment

पहले दिन के खेल में 88 ओवर फेंके जा सके। इस दौरान इंग्लैंड की पारी का अंतिम ओवर यानि 88वां ओवर भारत की ओर से मोहम्मद शमी डाल रहे थे। इस ओवर में इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज सैम कुरेन स्ट्राइक पर थे जिन्होंने पहली चार गेंदो को तो सफलतापूर्वक निकाल लिया। लेकिन इस ओवर की पांचवी गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई पहली स्लिप में खड़े शिखर धवन के हाथों मे जाती दिख रही थी,

लेकिन विकेटकीपर दिनेश कार्तिक गोता लगाकर कैच करने की कोशिश में धवन के बीच में आ गए। कार्तिक ने रोड़ा लगाया, ना तो खुद कैच कर सके और ना ही शिखर धवन को कैच करने दिया। इससे भारतीय टीम इंग्लैंड को ऑलआउट करने से डीके की इस चूक से चूक गई।

https://twitter.com/iconicdeepak/status/1024711920291655681

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।