भारतीय टीम

रणजी ट्रॉफी में भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का धुआंधार प्रदर्शन जारी है. कार्तिक ने एकबार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम तमिलनाडु के लिए रेलवेस के खिलाफ अहम मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़ा है. कार्तिक ने 45 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से ये अर्धशतक पूरा किया. कार्तिक अभी भी 57 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

दिनेश कार्तिक ने यह तूफानी अर्धशतक जड़कर कहीं न कहीं भारतीय चयनकर्ताओं को यह अपनी शानदार फॉर्म का संकेत दे दिया है.

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड दौरे में वनडे टीम के चयन से पहले दिनेश कार्तिक ने जड़ा अर्धशतक

न्यूजीलैंड दौरे से पहले दिनेश कार्तिक ने खेली तूफानी पारी, क्या मिलेगी टीम इंडिया में जगह? 1

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम का चयन 24 जनवरी को होना है. ऐसे में दिनेश कार्तिक कि फॉर्म पर उनका ध्यान जा सकता है. ख़बरों की माने तो इस वनडे टीम में भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान को चुना जा सकता है. वहीँ दिनेश कार्तिक ने भी धमाकेदार पारी से अपनी अर्जी भी डाल दी है.

रविचंद्रन अश्विन ने लिए 4 विकेट

न्यूजीलैंड दौरे से पहले दिनेश कार्तिक ने खेली तूफानी पारी, क्या मिलेगी टीम इंडिया में जगह? 2

रेलवेस के कप्तान अरिंदम घोस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन रेलवेस के इस फैसले को तमिलनाडु के गेंदबाजों ने गलत साबित कर मात्र 76 रनों में पूरी टीम को समेट दिया. भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तथा मनिमरण सिद्धार्थ की घातक गेंदबाजी ने रेलवेस के किसी भी बल्लेबाज को 25 का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया. इसके अतिरिक्त तेज गेंदबाज टी नटराजन को भी एक विकेट प्राप्त हुआ. रेलवे की टीम 40 ओवर भी नहीं खेल पाई. रेलवे की टीम की ओर से सौरभ सिंह ने सर्वाधिक 22 रनों की पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

मैच पर तमिलनाडु की पकड़ मजबूत

न्यूजीलैंड दौरे से पहले दिनेश कार्तिक ने खेली तूफानी पारी, क्या मिलेगी टीम इंडिया में जगह? 3

वहीं इसके विपरीत तमिलनाडु की टीम की शुरात काफी शानदार रही. तमिलनाडु की ओर से अभिनव मुकुंद तथा लाक्स्मेशा सूर्यप्रकाश के बीच शतकीय साझेदारी ने तमिलनाडु को इस मैच में मजबूत पकड़ दे दी. अभिनव मुकुंद ने इस मैच में 100 रनों की लाजवाब पारी खेली, लेकिन सभी के लिए दिनेश कार्तिक की 55 रनों की पारी मनोरंजन का कारण बनी.