कैब के मैच में बल्लेबाज ने ओवर में 6 छक्के जड़े 1

क्रिकेट के खेल में एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाना सबसे मुश्किल माना जाता है। क्रिकेट में कुछ गिने चुने बल्लेबाजों ने ही ऐसा करनामा किया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के फस्ट डिवीजन मैच में दिपंजन मुखर्जी में ओवर की सभी गेंदों पर छक्का जड़ दिया है। उनके 6 गेंदों पर 6 छक्कों की हर तरफ चर्चा हो रही है।

ओवर में 37 रन बने

कैब के मैच में बल्लेबाज ने ओवर में 6 छक्के जड़े 2

Advertisment
Advertisment

दिपंजन मुखर्जी ने 4 फरवरी से नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट और एमडी स्पोर्टिंग क्लब के बीच कोलकाता के हाई कोट ग्रांड में खेले जा रहे मैच में यह कारनामा किया। वह नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट की कप्तानी भी कर रहे थे।

पहले के पहले दिन दिपंजन मुखर्जी ने 83वें ओवर के दौरान मध्यम गति के गेंदबाज एम डी नसीम के ओवर में यह कारनामा किया। नसीम ने उस ओवर में कुल 37 रन दिए, क्योंकि उन्होंने उस ओवर की दूसरी गेंद वाईड फेंकी थी।

198 रनों की पारी खेली

कैब के मैच में बल्लेबाज ने ओवर में 6 छक्के जड़े 3

दिपंजन मुखर्जी ने इस मैच में 187 गेंदों में 198 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 17 चौके और 9 छक्का शामिल था। वह भले ही दोहरे शतक से चूक गए लेकिन 6 छक्के लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

Advertisment
Advertisment

दाएं हाथ के बल्लेबाज मुखर्जी ने डीप मिड विकेट पर छक्के के साथ ओवर की शुरुआत की थी। फिर उन्होंने लॉन्ग ऑन, स्ट्रेट लॉन्ग ऑन, लॉन्ग ऑफ, डीप बैकवर्ड स्कॉयर लेग और वाइड लॉन्ग ऑन पर छक्के लगाए।

रणजी ट्रॉफी खेलना चाहते हैं

दीपंजन मुखर्जी रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहते हैं। उन्होंने रणजी 2019/20 के लिए रेलवे की संभावित टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, टूर्नामेंट के लिए चुनी गई अंतिम टीम में उन्हें नहीं शामिल किया गया।

ओवर में 6 छक्के लगाने की बात करें तो भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ युवराज सिंह ने ऐसा किया है। रणजी ट्रॉफी मैच में वर्तमान कोच रवि शास्त्री ओवर में 6 छक्के लगा चुके हैं।