अगर हमारे गेंदबाजों को पूरे 20 ओवर का खेल मिलता, तो हम मैच जरुर बचा लेते: मुथैया मुरलीधरन 1

आईपीएल 2016 की चैंपिंयन टीम सनराईजर्स हैदराबाद को इस आईपीएल की भी सबसे दावेदार टीम माना जा रहा था लेकिन बुधवार को बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता के खिलाफ प्लेऑफ के एलिमिनेटर मैच में 7 विकेट से हारने के साथ ही इस आईपीएल में उनका सफर खत्म हो गया है। सनराईजर्स हैदराबाद की टीम तीनों ही विभाग में एक मजबूत और संतुलित टीम मानी जाती थी। इस हार के बाद सनराईजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि उनकी टीम ने इस आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया था।

इस साल के टीम के प्रदर्शन से हैं संतुष्ट

Advertisment
Advertisment

सनराईजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच और विश्व क्रिकेट के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने सनराईजर्स के प्रदर्शन को बहुत ही सही माना है साथ ही टीम के प्रदर्शन से संतुष्टी जताई। मुरलीधरन ने कहा कि ”मुझे लगता है कि अगर आपने देखा हो तो इस साल बैंगलुरू का विकेट बहुत ही न्यूनतम स्कोर वाला रहा है। हमने सोचा था कि 130 का स्कोर बैंगलुरू में सही रहेगा। और हमने सोचा था कि हमारे पार इस स्कोर को बचाने का मौका है क्योंकि विकेट बहुत ही  मुश्किल थी जहां स्पिन बहुत ही ऊपर-नीचे हो रही थी। इसके अलावा मुझे लगता है कि अगर हम कुछ बोर्ड पर कुछ और रन लगा देते और अगर आप 20 ओवर के मैच में 2-तीन विकेट जल्दी निकाल देते हैं तो 6 ओवर के मैच में हमारे पास बेहतर मौका होगा। क्योंकि इस विकेट पर नमी थी।”शिखर धवन ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है पिछले सीजन की विजेता सनराईजर्स हैदराबा

मैच पूरा होता तो हमारे गेंदबाज बचा लेते इस स्कोर को

साथ ही मुरलीधरन ने आगे कहा कि ”बैंगलुरू की ये विकेट शॉट्स खेलने के लिए इतनी अच्छी नहीं थी। क्योंकि इस विकेट पर आप शॉट्स खेलते तो हो सकता था कि हम यही कोई 70-80 रनों पर ही आउट हो जाते। हम सोच रहे थे कि कैसे भी करके 140 का स्कोर कर ले और अगर हमें पूरे 20 ओवर मिलते तो हमारे गेंदबाज इसे बचा लेते। दुर्भाग्यवश हमारे 10 रन कम पड़ गए। उन्होनें(केकेआर) शानदार गेंदबाजी की। लेकिन जिस तरीके से हमने उनके तीन विकेट जल्दी ही हासिल कर लिए थे ऐसे में उनको संघर्ष करना पड़ता। वैसे भी हमने इस विकेट पर 130 रन को भी बचाते देखा है।  दुर्भाग्य से बारिश हो गई। इससे हम किसी से इसकी शिकायत नहीं कर सकते । हमें कुछ और जरूरत थी। क्योकिं वो हमसे बेहतर खेले हैं।”

हर बार नहीं बन सकते चैंपिंयन

Advertisment
Advertisment

‘हम सभी को 20 ओवर का मैच पसंद है। हमने बारीश की उम्मीद नहीं की थी। लेकिन दुर्भाग्यवश ये सभी चीजें घटीत हुई। हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है जहां कोई भी जीत सकता है। हमारे बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। साथ ही गेंदबाज जिनको हमने इस निलामी में शामिल किया उन्होनें भी बहुत बढिया काम किया। ऐसे में हम  हमारे खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बहुत संतुष्ट हैं। हमने इस आईपीएल में आठ मैच जीतने के साथ ही कुछ और भी जीता। हम केवल पांच मैच ही हारे हैं। हम आखिरी बार जीते थे और हर बार ऐसा नहीं हो सकता।”विडियो : सनराईजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी दिखे कुछ ऐसे अंदाज में जिस पर यकिन करना है थोड़ा मुश्किल