घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी गुरकीरत सिंह को बहुत जल्द ही एक बड़ा मौका मिलने वाला है| भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा, कि यह ऑल राउंडर भारतीय टीम के संतुलन में काफी फिट बैठता है|

गुरकीरत सिंह को मोहाली टेस्ट में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया थाऔर कल उसको भारतीय टीम के 16वें सदस्य के रूप में शामिल कर लिया गया है|

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा, “गुरकीरत ने अपनी मेहनत से टीम में जगह बनाई है| वह टीम की योजनाओं में फिटबैठता हैकोई आश्चर्य नहीं होगा अगर उसे जल्द ही टेस्ट टीम में खेलते हुएदेखें| मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं| मै समय तो नहीं बतासकता लेकिन उसमें छठे और सांतवें स्थान पर खेलने की क्षमता है| वह बहुतखतरनाक खिलाड़ी है| वह विरोधी टीम से मैच छीनने की क्षमता रखता है|’’

 

उन्होंने उसकी प्रशंसा करते हुए कहा, “वह अच्छी गेंदबाजी करता है लेकिन वह मूल रूप से एकबल्लेबाज है,वह अपनी गेंदबाजी पर भी काफी मेहनत कर रहा है| इस तरह केक्रिकेटर टीम में संतुलन बनाते हैं जो बहुत जरूरी हैं||

विराट कोहली ने इस बात पर भी ख़ुशी जतायी की इशांत शर्मा प्लेइंग इलेवन में वापसी के लिए तैयार हैं लेकिन साथ ही उन्हें उमेश यादव और वरुण आरोन की भी जमकर तारीफ़ की जिन्होंने मोहाली में एक कासी हुई गेंदबाजी की थी| 

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...