असगर अफगान ने कहा धोनी को नहीं पसंद था मोहम्मद शहजाद की बल्लेबाजी 1

अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने भारत के खिलाफ मंगलवार को एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में विस्फोटक शतकीय पारी खेली. उनके इस शतक की मदद से अफगानिस्तान टीम मैच को टाई कराने में कामयाब रही.

अफगानिस्तान टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. ओपनिंग में आए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरु कर दी. पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई. जिसमें 60 रन अकेले शहजाद के थे. एक तरफ विकेट गिर रहे थे, वहीं दूसरी ओर शहजाद जबरदस्त बल्लेबाजी करते गए.

Advertisment
Advertisment

असगर अफगान ने कहा धोनी को नहीं पसंद था मोहम्मद शहजाद की बल्लेबाजी 2

वह 37.5 ओवर में 124 रन बनाकर आउट हुए. 116 रनों की इस पारी में शहजाद ने 7 छक्के और 11 चौके लगाए. शहजाद की इस पारी की मदद से ही अफगानिस्तान 50 ओवर में 252 रन बनाने में कामयाब रहा. जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम 49.5 ओवर में 252 रन ही बना सकी.

शहजाद की पारी पर क्या कहा कप्तान असगर ने ?

मैच के बाद जब अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान से पूछा गया कि क्या धोनी ने शहजाद की पारी का लुफ्त उठाया. इस पर असगर ने कहा ”हम बहुत इंज्वॉय कर रहे थे, मेरे ख्याल में एमएस ने इंज्वॉय नहीं किया होगा, क्योंकि उनको मार पड़ रही थी उधर. तो हमने बहुत इंज्वॉय किया.”

Advertisment
Advertisment

इस पारी के साथ बनाया शहजाद ने रिकॉर्ड 

असगर अफगान ने कहा धोनी को नहीं पसंद था मोहम्मद शहजाद की बल्लेबाजी 3

शहजाद द्वारा बनाया गया ये स्कोर एशिया कप में किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इस मामले में पहले नंबर पर मुश्फिकुर रहीम हैं.

मुश्फिकुर ने इसी एशिया कप के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 144 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहम्मद शहजाद पहुंच गए हैं.

शहजाद ने संगकारा और धोनी को पीछे छोड़ा. संगकारा ने बांग्लादेश के खिलाफ 2008 में 121 रनों की पारी खेली थी. जबकि धोनी ने 2008 में हांगकांग के खिलाफ नाबाद 109 रन बनाए थे. जबकि अफगानिस्तान बल्लेबाज की ओर से बनाया गया वनडे क्रिकेट में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.