घुटने की चोट के कारण 2 महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे डग ब्रेसवेल 1

26 वर्षीय न्यूज़ीलैण्ड के आल-राउंडर डग ब्रेसवेल घुटने की चोट के कारण 2 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेगे. ब्रेसवेल को घरेलु टी-ट्वेंटी मैच के दौरान घुटने में गंभीर चोट आई थी.

घुटने की चोट के कारण 26 वर्षीय ब्रेसवेल आगामी बांग्लादेश के दौरे के लिए चुनी जाने वाली टीम में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेगे. इससे पहले भी इसी वर्ष की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हुए 3 एकदिवसीय मैचो के दौरान भी ब्रेसवेल चोट के कारण 3 मैच नहीं खेल पायें थे और अब बांग्लादेश दौरे के पहले दोबारा चोटिल होने के कारण ब्रेसवेल को बड़ा झटका लगा हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : न्यूज़ीलैण्ड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने विराट कोहली की तारीफों के बांधे पुल

तत्काल प्रतिस्थापन निश्चित रूप से तेज गेंदबाज जेम्स नीशम और ऑलराउंडर के रूप में कोरी एंडरसन को टीम शामिल किया जाएगा. हाल में टेस्ट मैच स्तर पर कोलिन डी ग्रैंडहोम ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहद अधिक प्रभावित किया था. ग्रैंडहोम का चयन भी चयनकर्ता और कोच माइक हेसन के सरदर्द बन सकते हैं.

घरेलु परिस्तिथि में न्यूज़ीलैण्ड टीम ने पिछले कुछ समय में बेहद शानदार खेल दिखाया है. न्यूज़ीलैण्ड ने हाल में घरेलु सीरीज में पाकिस्तान को हराया हैं. हालाँकि विदेशी सरजमी पर न्यूज़ीलैण्ड का प्रदर्शन चिंता का विषय रहा हैं. बांग्लादेश के विरुद्ध सीरीज के बाद न्यूज़ीलैण्ड को विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी घरेलु एकदिवसीय सीरीज खेलनी है, जोकि न्यूज़ीलैण्ड टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली हैं.

डग ब्रेसवेल के चोटिल होने के बाद चयनकर्ताओ के सामने घरेलु स्तर पर अच्छा प्रदर्शन वाले खिलाड़ियों पर पैनी नज़र होगी, जिसमे टॉड एस्टल, जीत रावल, और लॉकी फुर्गुसन  प्रमुख खिलाड़ी होगे.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : इयान चैपल ने विराट कोहली कों बताया स्टीव स्मिथ से बेहतर कप्तान, लेकिन अंत में दे गये चुनौती

डग ब्रेसवेल ने अबतक न्यूज़ीलैण्ड के लिए 27 टेस्ट मैचो में 38.83 की गेंदबाज़ी औसत से 72 विकेट हासिल किये है, जबकि 14 एकदिवसीय मैचो में ब्रेसवेल के नाम 33 की गेंदबाज़ी औसत से 18 विकेट हैं. टी-ट्वेंटी क्रिकेट में भी ब्रेसवेल ने 17 विकेट हासिल किये हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.