राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्षमण विश्व के सबसे बढ़िया बल्लेबाज़ : मोहम्मद आसिफ 1

आईसीसी द्वारा निलंबित पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ फिर से एक बार चर्चा का केंद्र बन गये हैं. फिक्सिंग के आरोपों से बरी होने के बाद मोहम्मद आसिफ एक बार फिर से घरेलू क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं और अब उनकी नज़र पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में फिर से एक बार वापसी करने पर हैं.

टीम में वापसी करने से पूर्व मोहम्मद आसिफ दिन प्रतिदिन कोई ना कोई बयान देकर सुर्ख़ियों बटौर रहे हैं. कुछ दिनों पहले एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए अपने एक इंटरव्यू में मोहम्मद आसिफ ने भारतीय टीम के दो पूर्व महान खिलाड़ियों को विश्व क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ बताया.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : आखिर सलमान बट और मोहम्मद आसिफ को क्यों मिल रही है आमीर जैसी सहानुभूति??????

मोहम्मद आसिफ ने कहा, कि-

”राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण तकनीकी तौर पर बहुत अच्छे बल्लेबाज थे और बड़े आराम से आफ साइड की गेंद को ऑन साइड में खेल देते थे. उन्हें गेंदबाजी करना किसी भी गेंदबाज़ के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था.”

यह भी पढ़े : पाकिस्तानी टीम के मौजूदा तेज गेंदबाज़ों को मोहम्मद आसिफ़ ने बताया बेकार

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद आसिफ के अनुसार-

”वर्तमान समय में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को देख मुझे राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण की याद आ जाती हैं. विराट कोहली तकनीकी तौर पर बहुत मजबूत है और वह गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किलें पैदा कर देते हैं.”

यह भी पढ़े : पाकिस्तानी भी बने महेंद्र सिंह धोनी के प्रसंशक, पाकिस्तानी जर्सी पर लिखवाया धोनी का नाम

आपको बता दे, कि मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए 23 मैचों में 106 विकेट हासिल किये हैं. मोहम्मद आसिफ का टेस्ट करियर भारत के विरुद्ध 2006 के कराची टेस्ट से परवान चढ़ा था. मोहम्मद आसिफ ने तब मजबूत भारतीय बल्लेबाजी के खिलाफ एक लाजवाब स्पैल डाला था.

यह भी पढ़े : इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान देने वाले जयंत यादव ने दिया राहुल द्रविड़ को अपनी बल्लेबाज़ी का श्रेय

मोहम्मद आसिफ ने कहा,

”कराची टेस्ट से पहले मैं नहीं जानता था, कि मैंने कब इस तरह की गेंदबाजी की, लेकिन उस टेस्ट मैच में मैंने कुछ चीजों पर नियंत्रण रखना सीखा और कामयाबी हासिल की. मुझे याद है, कि मैंने वीरेंद्र सहवाग को इनस्विंगर पर बोल्ड किया था और इससे मेरा करियर परवान चढ़ा था.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.