राहुल द्रविड़ ने बताया, क्यों नहीं रहते हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव 1

कोरोना वायरस के चलते इन दिनों सभी लोग अपने घरों में कैद हैं. इसलिए क्रिकेटर्स व सेलिब्रिटीज फैंस से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. मगर पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ क्वारेंटाइन दिनों में भी सोशल मीडिया  पर अपने समकालीन खिलाड़ियों वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण की तरह एक्टिव नहीं हैं. मगर अब शुक्रवार को दिग्गज ने बताया कि आखिर वह क्यों सोशल मीडिया पर नजर नहीं आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर क्यों नहीं एक्टिव राहुल?

राहुल द्रविड़

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ चमक धमक से दूर ही रहना पसंद करते हैं. वह क्रिकेट के दिनों में भी ना तो कभी मैदान पर अधिक बोलते ना मैदान के बाहर, जो भी बोलता था उनका बल्ला बोलता था. अब जबकि क्वारेंटाइन दिनों में सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर इतने एक्टिव हैं तो राहुल क्यों नहीं? ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ बात करते हुए राहुल ने बताया,

सोशल मीडिया पर नहीं होने के पीछे कोई विशेष कारण नहीं है. यकीन मानिए मैं सक्रिय नहीं हूं इसका कोई खास कारण नहीं है.

फोन पर कर लेता हूं लोगों से बात

आगे राहुल द्रविड़ ने बताया कि वह इस दौरान घर पर बैठकर क्या करते हैं. उन्होंने कहा,

मैं अपने फोन पर लोगों के साथ बात करता हूं. हाल ही में मुझे सक्रिय होने की जरुरत महसूस हुई है, बहुत सारे दिलचस्प लेख हैं और आप कोचिंग, मैनेजमेंट और फिटनेस पर उन लोगों का फॉलो कर सकते हैं जो मेरे द्वारा किए गए कार्य से संबंधित हैं.

इसलिए मैं उस सामान को ऑनलाइन पढ़ रहा हूं, लेकिन मैं उस पर नहीं गया हूं. मेरा कुछ रैंडम अकाउंट्स हैं जिसके माध्यम से मैं  जरूरी बातो के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेता हूँ.

सादा जीवन जीते हैं राहुल

राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ एक सादा जीवन जीना पसंद करते हैं. इनपर वो कहावत सही बैठती है सादा जीवन उच्च विचार. असल में राहुल ने ना तो कभी महंगी-महंगी गाड़ियां खरीदी ना कोई ऐसा काम किया जिससे मीडिया की नजरें उनपर जाएं.

Advertisment
Advertisment

दिग्गज खिलाड़ी अपने खेल के दिनों से ही इतने सीधे-साधे रहे कि उन्हें मिस्टर इनोसेंट कहा जाता है. ना उन्होंने कभी किसी को स्लेज किया ना ही मैदान पर कभी किसी के साथ उनकी कहासुनी हुई. आपको बता दें, आज भी राहुल को कई बार अपने शहर के ऑटो-रिक्शा में सफऱ करते भी नजर आते हैं.