राहुल द्रविड़ नहीं होंगे U-23 टीम के कोच, इस कारण बीसीसीआई ने दिखाया बाहर का रास्ता 1

एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित होने वाले इमर्जिंग ट्राफी में भारत की अंडर-23 टीम के साथ नहीं होगे राहुल द्रविड़, यह ट्राफी 25 मार्च से 5 अप्रैल को बांग्लादेश में खेली जाएगी.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, द्रविड़, जो भारत ए और अंडर -19 टीम के कोच हैं, लेकिन बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज को इस बार आईपीएल फ्रैंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़ने के लिए छुट दी हैं,  द्रविड़ दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के मेंटर हैं.

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के सभी सपोर्ट स्टाफ़ का अनुबंध 31 मार्च को खत्म हो रहे है. द्रविड़ दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के साथ जुड़ने के लिए जूनियर टूर्नामेंट छोड़ सकते हैं. जूनियर टूर्नामेंट 5 अप्रैल को समाप्त होना हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स टीम कथित रूप से 28 मार्च को राजधानी शहर में प्रारंभिक शिविर का आयोजन कर रही हैं.  राँची में 2 बदलाव के साथ उतरेंगे विराट कोहली, 1 की होगी टीम में वापसी, तो दूसरा पहली बार करेगा टेस्ट में पदार्पण

एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) टूर्नामेंट में टेस्ट खेलने वाले देश के लिये 4 सीनियर अंतरराष्टीय खिलाडि़यों को शामिल करने का नियम है, लेकिन आईपीएल के करीब होने से बीसीसीआई अपने आईपीएल अनुबंध रखने वाले अपने शीर्ष खिलाडि़यों को इसमें भाग लेने की अनुमति नहीं देगा.

अप्रैल और मई 2 महीने हैं जब कोई भी सपोर्ट स्टाफ, कोच, फिजियो या टेनर हो – सभी अपनी पेशेवर विशेषग्यता अन्य खेल संघ या आईपीएल फ्रेंचाइजी को दे सकते हैं.

इमर्जिंग ट्राफी में केवल उन्ही खिलाड़ियों की जगह दी जाएगी, जिनके पास आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट नहीं हैं. बाबा अपराजित टीम के कप्तान होगे, जबकि टीम पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु एअस्वरण, हनुमा विहारी, मयंक डागर, अंकुश बैंस और शुभम गिल टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी है, जो आकर्षण के केंद्र होगे.  इन खिलाड़ियों की मिलती जुलती शक्ल देख कोई भी हैरान रह सकता हैं, देखे कौन है धोनी और सचिन के हमशक्ल

Advertisment
Advertisment

इमर्जिंग ट्राफी का पिछला सीजन वर्ष 2013 में खेला गया था, इस टुर्नामेंट में भारत टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथो में थी. फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर इस खिताब पर कब्ज़ा किया था.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.