Suryakumar Yadav

श्रीलंका दौरे पर खेली जा रही वनडे और टी20 सीरीज़ में भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का फॉर्म काफी जबरदस्त लय में चल रहा है. सूर्य ने अपनी इसी फॉर्म को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी जारी रखते हुए भारतीय टीम के लिए अर्धशतक जड़ा है. हालांकि भारत के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) बावजूद इसके सूर्यकुमार ने निराश नजर आए क्योंकि वो इस मैच में अच्छी खासी अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद गलत शॉट खेल कर आउठ हो गए थे. जिससे कोच का निराश चेहरा साफतौर पर देखा गया और द्रविड़ की यह रिएक्शन वाली वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही है.

Suryakumar Yadav ने ठोका एक और अर्धशतक

SL vs Ind - Suryakumar Yadav 'not thinking' about Arjuna Ranatunga's 'second-string Indian side' comment

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने वनडे सीरीज की अपनी फॉर्म को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी बरकरार रखा है. उन्होंने पहले टी20 में 34 गेंद पर 50 रन की पारी खेली. जिसमें मुंबई के इस बल्लेबाज ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए थे. जहां उन्होंने कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ मिलकर 62 रन की अहम साझेदारी की थी. इसी दौरान सूर्यकुमार ने श्रीलंकाई स्पिनर हसरंगा की गेंद पर छक्के से टी20 में अपनी दूसरी फिफ्टी पूरी की लेकिन हसंरगा की अगली ही गेंद पर दोबारा छक्का लगाने की कोशिश में वो बॉउंड्री पर मौजूद खिलाड़ी के हाथों में कैच थमा बैठे थे.

Rahul Dravid नजर आए निराश

Sri Lanka vs India: Suryakumar Yadav loses his wicket immediately after completing half-century, leaves Rahul Dravid disappointed

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जिस तरह से आउट हुए, उससे भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) काफी मायूस नजर आए और वो जिस समय आउट हुए, तब द्रविड़ टीम के डगआउट में बैठे थे और सूर्यकुमार के इस खराब शॉट से नाराज नजर आए. द्रविड़ के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी. जैसा कि आप इस वीडियों में देख सकते हैं..

https://twitter.com/im_maqbool/status/1419351894380613637?s=20

Advertisment
Advertisment

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं इस बीच, सूर्यकुमार के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए, बोर्ड ने उन्हें इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम के साथ शामिल होने का न्योता दिया है. जहां वो अब शॉ के साथ इंग्लैंड दौरे पर जा रहे हैं. बता दें कि, इन दोनों खिलाड़ियों को वहांचोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिली है.