दुबई टेस्ट : वेस्टइंडीज (315/6) अभी भी 264 रन पीछे 1

दुबई, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| डारेन ब्रावो (87) और मार्लन सैमुअल्स (76) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने छह विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए हैं, हालांकि पहली पारी के आधार पर कैरेबियाई टीम अभी भी पाकिस्तान से 264 रन पीछे है। तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की ओर से शेन डोरिक (27) और जेसन होल्डर (10) क्रीज पर डटे हुए हैं।

यह भी पढ़े : वेस्टइंडीज के खेल का अभी लय में अना बाकी : होल्डर
शुक्रवार के स्कोर एक विकेट पर 69 रनों से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने तीसरे दिन अपने खाते में 246 रन और जोड़े, हालांकि इस बीच उसके पांच विकेट भी गिरे।

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज को दिन का पहला झटका क्रेग ब्राथवेट (32) के रूप में लगा। यासिर शाह ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी संभालने आए ब्रावो और सैमुअल्स ने तीसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 182 तक पहुंचाया। इसकी स्कोर पर सैमुअल्स, सोहेल खान की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए।

सैमुअल्स ने अपनी पारी में 139 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके लगाए। उनके बाद ब्रावो का साथ देने आए जर्मेन ब्लैकवुड ने संयम भरी पारी खेलते हुए 37 रनों का योगदान दिया। ब्लैकवुड को वहाब रियाज की गेंद पर सरफराज अहमद े लपका।

ब्रावो और ब्लैकवुड ने 77 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 259 तक पहुंचाया। टीम का पांचवां विकेट रोस्टन चेस (6) के रूप में गिरा। रियाज ने चेस को मैदान पर ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और बाबर आजम के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेज दिया।

वेस्टइंडीज के स्कोर को 300 तक पहुंचाने वाले बल्लेबाज ब्रावो को इसी स्कोर पर मोहम्मद नवाज ने अजहर अली के हाथों कैच आउट करवाया। ब्रावो ने अपनी पारी में 258 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के लिए यासिर शाह और रियाज को दो-दो सफलताएं हासिल हुई, जबकि नवाज और सोहेल खान ने एक-एक विकेट हासिल किए।

इससे पहले अपना 400वां टेस्ट खेल रही पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी शुक्रवार को तीन विकेट के नुकसान पर 579 रनों पर घोषित कर दी थी। टीम के लिए अजहर अली ने तिहरा शतक लगाते हुए सबसे अधिक 302 रनों का योगदान दिया।

अजहर के अलावा सलामी बल्लेबाज समी असलम (90), असद शफीक (67) और पदार्पण मैच खेल रहे बाबर आजम (69) ने भी अहम पारियां खेलीं।