IND vs AUS: संजू सैमसन की चमकी किस्मत, इस खिलाड़ी की जगह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होंगे शामिल 1

Sanju Samson: टीम इंडिया इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की जमकर तैयारी कर रही है. साल की शुरुआत से ही टीम बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रही है. पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के खिलाफ भारतीय टीम नें जीत दर्ज की है. इस जीत में कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.

जहाँ गिल ने बल्ले गेंदबाजों की कुटाई की है वही सिराज और उमरान ने अपनी आग उगलती गेंदों से गिल्लियां बिखेर दी है. वही कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे है जिनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. ऐसे में आगामी मुकबलों में टीम से उन खिलाड़ियों का पत्ता कटना लाज़मी है.

Advertisment
Advertisment

ईशान किशन की अंतिम 2 टेस्ट से हो सकती हैं छुट्टी

IND vs AUS: संजू सैमसन की चमकी किस्मत, इस खिलाड़ी की जगह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होंगे शामिल 2

टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज़ दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन की हालिया फॉर्म बेहद खराब नज़र आ रही है. साल 2023 में उनके नाम अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं आया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों सीरीजों में उन्हें मौका मिला लेकिन वो 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.

पिछली 14 पारियों में सिर्फ 14.28 की स्ट्राइक रेट से ही रन बना रहे हैं. न्यूजीलैंड के अलावा श्रीलंका के खिलाफ भी वो तीनों ही टी20 में कोई भी बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुए थे. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट भी गिरता हुआ नज़र आ रहा है.

भले ही ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती 2 टेस्ट के लिए जगह मिल गई हो, लेकिन अगर वह इन 2 टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, तो उनकी छुट्टी होना तय हैं.

Advertisment
Advertisment

Sanju Samson को मिल सकता अंतिम 2 टेस्ट के लिए मौका

Sanju Samson

ईशान किशन के खराब प्रदर्शन की वजह से उनकी टीम से जगह जहाँ एक तरफ जाती हुई नज़र आ रही है वही पर टीम से बाहर चल रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम में वापसी होती हुई दिखाई दे रही है.

संजू लम्बे समय से टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए नज़र आये है. टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट में उनके बल्ले से रन निकलते है. आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन करने वाले संजू ने टीम को कई मौकों पर जीत दिलवाई है.

हाल ही में चोट के चलते टीम से बाहर होने के बाद से संजू (Sanju Samson) मैदान से दूर चल रहे है. संजू ने पिछला इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था और इसी मैच में चोटिल हो जाने के कारण वो टीम से बाहर हो गये थे.

संजू को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सीरीज में चुना नहीं गया था लेकिन अगर ईशान टीम से बाहर होते है तो विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर संजू चयनकर्ताओं की पहली पसंद बन सकते है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट मैच के लिए ईशान किशन की जगह शामिल किया जा सकता है.