hardik-pandya-breaks-mohit-sharma-momentm-while-bowling-thats-costs-gt-iipl-2023-final

हार्दिक पांड्या : आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अब खत्म हो चुका है। 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबला देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने बोर्ड पर 214 रन लगाए।  215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत काफी अच्छी रही और जडेजा रायडू ने मिलकर अंत भी काफी अच्छा किया।

मैच में कई दफा ऐसा हुआ कि लगा कि गुजरात अब जीत रही है। अब जीत रही है। लेकिन आखिरी ओवर की 3 गेंदों के बाद गुजरात की जीत लगभग साफ हो गई थी लेकिन हार्दिक पांड्या की एक बड़ी गलती के चलते गुजरात में लगातार दूसरा खिताब जीतने का मौका अपने हाथ से गंवा दिया। आइए जानते हैं क्या है वो वजह।

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या ने तोड़ा मोहित शर्मा का मोमेंटम

हार्दिक पांड्या की इस एक गलती की वजह से जीता जिताया फाइनल हारी गुजरात टाइटंस 1

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजराती टाइटंस  ने 214 रन बनाए थे।  बारिश के चलते चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रनों का टारगेट मिला था। ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉनवे ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। उसके बाद दोनों ही आउट हो गए। अब मैच में गुजरात ने वापसी लगभग कर ली थी।  इसी बीच अंबाती रायडू ने एक ओवर में 2 छक्के और 1 चौके जढ़कर मैच में फिर से सीएसके की पकड़ बना दी।

आखिरी ओवर में  CSK को 13 रन की आवश्यकता थी । गेंदबाजी कर रहे थे मोहित शर्मा। मोहित ने पहली बॉल बेहतरीन फेनक्की। उसपर कोई रन नहीं आया। मोहित की दूसरी और तीसरी गेंद और सिर्फ 3 गेंदें बची थीं। जीत  गुजरात के पाले में पहुंच चुकी थी। इसी बीच कप्तान हार्दिक पांड्या शानदार गेंदबाजी कर रहे मोहित शर्मा को अपने पास बुलाते हैं और उन्हें को समझाते हुए दिखते हैं।  यहीं से मैच का पासा पलट जाता है मोहित का मोमेंटम टूट जाता है।

इसके बाद जब मोहित गेंदबाजी करने जाते हैं तो रविंद्र जडेजा ने उनको एक चौका छक्का जड़ के जीत की दहलीज के पार करवा दिया। अगर बीच में हार्दिक ने मोहित शर्मा का मोमेंटम नहीं तोड़ा होता तो परिणाम कुछ और भी हो सकते थे।

Advertisment
Advertisment

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.