माइक हेसन

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच माइक हेसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस तरह अचानक इस्तीफा देने के बाद सभी के जहन में सवाल आ रहे हैं कि आखिर उन्होंने इस्तीफा दिया क्यों? हालांकि अभी हेसन ने इस बारे में कोई भी जिक्र नहीं किया है कि वह आगे क्या करने वाले हैं लेकिन आइए आपको बताते है उनके इस्तीफे के पीछे क्या-क्या कारण हो सकते हैं।

हेसन ने ट्वीट कर किया इस्तीफे का ऐलान

हेसन ने ट्वीट में लिखा-

Advertisment
Advertisment

“मैंने पंजाब फ्रेंचाइजी के साथ अपने समय का काफी आनंद उठाया और मुझे कोच बनाने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। हालांकि, मुझे यह दुख रहेगा कि हमने इस साल जो काम किया उसे आगे नहीं बढ़ा पाएंगे। मुझे यकीन है कि सफलता उनसे अधिक दूर नहीं है। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।”

अंतरराष्ट्रीय करियर बनाने के लिए छोड़ा किंग्स इलेवन पंजाब का साथ

माइक हेसन

10 महीनों तक किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े रहने के बाद माइक हेसन ने मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। जिसने भी हेसन के इस्तीफे की बात सुनी है हर किसी के मन में सवाल आ रहा है आखिर यूं अचानक उन्होंने इस्तीफा क्यों दे दिया।

अब ऐसे अटकले लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर बनाने के लिए ही इस्तीफा दिया है। असल में इस वक्त कई देशों में कोच के पद खाली हैं जैसे भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका आदि देशों में अभी नए कोच की तलाश जारी है।

साथ ही आपको बता दें, माइक ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए भी आवेदन किया है। लेकिन भारत का कोच बनना उनके लिए लगभग नामुमकिन है।

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें, हेसन 2015 विश्व कप के वक्त न्यूजीलैंड के मुख्य कोच थे और उनकी टीम विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पहुंची थी। हालांकि फाइनल परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहा और टीम को हार का सामना करना पड़ा।