मैच के दौरान कॉमेंटेटरों ने कहा, 'हिंदी मातृभाषा सभी भारतीय को आनी जरुरी' अब सोशल मीडिया पर लोगो ने किया ट्रोल   1

इनदिनों देश में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के 9वें और अंतिम राउंड के एक लीग मैच के दौरान बड़ौदा और कर्नाटक की टीम आमने-सामने हैं. इस मैच के दौरान कमेंट्री के दौरान कॉमेंटेटरों ने कुछ ऐसा बोल दिया हैं, जिससे देश में काफी बवाल मच रहा है. दरअसल, कॉमेंटेटरों ने हिंदी भाषा के लिए कुछ बोला है, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है.

कॉमेंटेटरों ने कहा, हिंदी मातृभाषा सभी भारतीय को आनी जरुरी

Ranji Trophy: Assam lead 101 runs

Advertisment
Advertisment

दरअसल, मैच के दौरान कॉमेंटेटरों ने आपस में बात करते हुए कहा, “हिंदुस्तान में हर हिन्दुस्तानी को हिंदी जरुर आनी चाहिए, यह हमारी मातृभाषा है और यही हमारे लिए सबसे बड़ी भाषा है. इससे बड़ी भाषा हमारे लिए कुछ नहीं है.”

साथ ही उन्होंने कहा, “सुनील गावस्कर भी आजकल हिंदी कमेंट्री कर रहे हैं और वह डॉट बॉल को बिंदी बॉल बोलते हैं. यह काफी अच्छा है.” इस दौरान दूसरे कॉमेंटेटरों ने उन्हें सपोर्ट भी किया.

 

Advertisment
Advertisment

अब लोग कर रहे जमकर ट्रोल

मैच के दौरान कॉमेंटेटरों ने कहा, 'हिंदी मातृभाषा सभी भारतीय को आनी जरुरी' अब सोशल मीडिया पर लोगो ने किया ट्रोल   2

रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान हिंदी भाषा को बढ़ावा देने की वजह से इन दोनों कॉमेंटेटरों को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दोनों पर आरोप लग रहा है कि यह हिंदी भाषा का मैच के दौरान प्रचार कर रहे हैं. कई लोगो ने बीसीसीआई को टैग कर इन दोनों कॉमेंटेटरों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. दरअसल, लोगो का मानना है कि किसी मैच के दौरान कॉमेंटेटर को इस विषय पर बोलने का हक नहीं है.

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul