आईपीएल 2020: 5 युवा खिलाड़ी जो आईपीएल में अच्छा कर बना सकते हैं टी20 विश्व कप टीम में अपनी जगह 1

2- पृथ्वी शॉ

टी20 विश्व कप

मुंबई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम बन चुके हैं. डोपिंग टेस्ट में फेल होने के चलते 8 महीने का लंबा बैन झेलकर क्रिकेट के मैदान पर वापस लौटे पृथ्वी शॉ ने आते ही अपने बल्ले का कमाल दिखाना शुरु कर दिया.

Advertisment
Advertisment

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले गए 5 मैचों में 3 अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद रणजी टॉफी में उन्होंने वडोदरा के खिलाफ दोहरा शतक लगाते हुए अपनी काबीलियत साबित की.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो पृथ्वी शॉ ने 2018 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में ही उन्होंने शतक जड़ दिया. उस सीरीज में युवा खिलाड़ी को शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया था. उनके बाद वह चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए थे.

मौजूदा वक्त में शॉ, भारत ए के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं. अब यदि शॉ अपना फॉर्म बरकरार रखते हैं तो चयनकर्ता उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं.